दिल्ली में रात्रिकालीन कर्फ्यू पंजाब चुनाव स्थगित कराने की केजरीवाल की चाल: चन्नी

By भाषा | Updated: December 29, 2021 20:18 IST2021-12-29T20:18:31+5:302021-12-29T20:18:31+5:30

Night curfew in Delhi is Kejriwal's ploy to postpone Punjab elections: Channi | दिल्ली में रात्रिकालीन कर्फ्यू पंजाब चुनाव स्थगित कराने की केजरीवाल की चाल: चन्नी

दिल्ली में रात्रिकालीन कर्फ्यू पंजाब चुनाव स्थगित कराने की केजरीवाल की चाल: चन्नी

चंडीगढ़, 29 दिसंबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को दावा किया कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल नीत सरकार द्वारा लगाया गया रात्रिकालीन कर्फ्यू कोविड-19 को खतरा बताकर पंजाब विधानसभा चुनाव को स्थगित कराने की चाल भर है।

केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के अलावा कांग्रेस नेता ने भाजपा पर भी पंजाब चुनाव को स्थगित कराने की इच्छा रखने का आरोप लगाया। पंजाब में आप मुख्य विपक्षी पार्टी है और उसने मुख्यमंत्री के दावे को ‘आधारहीन’ और ‘बचकाना’ करार दिया है।

चन्नी ने 58 नई बसों को सरकारी बेड़े में शामिल करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में यह टिप्पणी की। मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में खुद एक बस चलाई और कॉलेज में पढ़नेवाले विद्यार्थियों को नि:शुल्क यात्रा पास देने की घोषणा की।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उनकी सरकार की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा स्वास्थ्य कर्मियों और ट्रक यूनियन से संबंधित मुद्दों को शीघ्र सुलझाने की योजना है लेकिन आप और भाजपा चुनाव को स्थगित कराना चाहते हैं। आप ने दिल्ली में यह दिखाने के लिए रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया कि स्थिति गंभीर है और ऐसे में चुनाव आयोजित नहीं करने चाहिए। हालांकि, उनकी खुद की पार्टी ‘आज’ चुनाव आयोजित करने के लिए तैयार थी।

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और ओमीक्रोन के खतरे के बीच सोमवार से रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी। पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि केजरीवाल लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। आप नेता ने चन्नी के बयान को ‘आधारहीन’ और ‘बचकाना’ करार देते हुए कहा कि रात में कर्फ्यू सिर्फ दिल्ली में ही नहीं अन्य राज्यों में भी लगाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Night curfew in Delhi is Kejriwal's ploy to postpone Punjab elections: Channi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे