वीजा समाप्ति के बाद भी देश में रह रहा नाइजीरिया का नागरिक गिरफ्तार

By भाषा | Published: January 26, 2021 11:12 PM2021-01-26T23:12:49+5:302021-01-26T23:12:49+5:30

Nigerian citizen living in country arrested even after visa expiration | वीजा समाप्ति के बाद भी देश में रह रहा नाइजीरिया का नागरिक गिरफ्तार

वीजा समाप्ति के बाद भी देश में रह रहा नाइजीरिया का नागरिक गिरफ्तार

लखनऊ, 26 जनवरी राजधानी के सरोजिनी नगर थाने की पुलिस ने वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी देश में रह रहे नाइजीरिया के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है और उसके पास से पासपोर्ट, आधार कार्ड, शादी का प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज बरामद किया है ।

पुलिस आयुक्त कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के मुताबिक पकड़े गये व्यक्ति का नाम आलूको उलवा टीबी जोंस है जो कानपुर में रह रहा था ।

उन्होंने बताया कि वह नाइजीरिया के एकिती राज्य का रहने वाला है ।

उन्होंने बताया कि उसकी वीजा अवधि समाप्त हो चुकी है उसका पासपोर्ट भी समाप्त होने वाला है । उन्होंने बताया कि उसके पास से आधार कार्ड, शादी का प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक आदि बरामद किये गये है ।

पुलिस ने आलूको के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अलावा विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nigerian citizen living in country arrested even after visa expiration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे