दिल्ली में रेमडेसिविर की आपूर्ति का झांसा देकर ठगी करने के मामले में नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 21, 2021 19:51 IST2021-05-21T19:51:09+5:302021-05-21T19:51:09+5:30

Nigerian citizen arrested in Delhi for cheating on the supply of Remedesvir | दिल्ली में रेमडेसिविर की आपूर्ति का झांसा देकर ठगी करने के मामले में नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

दिल्ली में रेमडेसिविर की आपूर्ति का झांसा देकर ठगी करने के मामले में नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 21 मई नाइजीरिया के 41 वर्षीय एक व्यक्ति को दक्षिणी दिल्ली के खानपुर इलाके में रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति करने का झांसा देकर लोगों से कथित धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी चियूकीम डेनियल पी ई को एक पीड़ित की शिकायत के आधार पर किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया। पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाया कि इंजेक्शन के लिए अग्रिम भुगतान देने के बाद भी आरोपी ने उसकी आपूर्ति नहीं की।

शिकायतकर्ता के अनुसार उसका एक परिचित कोविड-19 से पीड़ित था और तत्काल तीन रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत थी और डॉक्टरों ने उसे इसकी व्यवस्था करने की सलाह दी थी। जब वह इसे खरीद पाने में विफल रहा तो सोशल मीडिया से मिले एक नंबर पर संपर्क किया। आरोपी प्रति इंजेक्शन 25,000 रुपये की दर से देने पर सहमत हुआ और इसके लिए अग्रिम 10,000 रुपये की मांग की और इसके भुगतान के बाद भी उसने इंजेक्शन की आपूर्ति नहीं की।

पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत बुधवार को मोहन गार्डन पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nigerian citizen arrested in Delhi for cheating on the supply of Remedesvir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे