टेरर फंडिंग के आरोप में एनआईए की टीम ने एक को गिरफ्तार किया
By भाषा | Updated: December 9, 2021 19:18 IST2021-12-09T19:18:04+5:302021-12-09T19:18:04+5:30

टेरर फंडिंग के आरोप में एनआईए की टीम ने एक को गिरफ्तार किया
गोपालगंज, 09 दिसंबर बिहार के गोपालगंज जिला के मांझागढ़ थाना अंतर्गत पथरा गांव से एनआईए की टीम ने टेरर फंडिंग के आरोप में बुधवार की रात्रि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बृहस्पविवार को बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम जफर अब्बास है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को अब्बास के घर में छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम ने उसके पास से दो लैपटॉप, छह मोबाइल फोन एवं छः सिम कार्ड बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब्बास को गिरफ्तार करने के बाद एनआईए उसे लेकर दिल्ली रवाना हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।