जम्मू कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी के आतंकवाद वित्तपोषण के मामले में सात जिलों में एनआईए की छापेमारी

By भाषा | Published: October 27, 2021 09:58 PM2021-10-27T21:58:02+5:302021-10-27T21:58:02+5:30

NIA raids in seven districts in connection with terrorism financing of Jamaat-e-Islami in Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी के आतंकवाद वित्तपोषण के मामले में सात जिलों में एनआईए की छापेमारी

जम्मू कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी के आतंकवाद वित्तपोषण के मामले में सात जिलों में एनआईए की छापेमारी

श्रीनगर/जम्मू, 27 अक्टूबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बुधवार को जमात-ए-इस्लामी के आतंकवाद वित्तपोषण के मामले में जम्मू कश्मीर के सात जिलों में 17 स्थानों पर तलाशी ली। एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीर के अनंतनाग, कुलगाम, गांदेरबल, बांदीपोरा और बडगाम जिलों तथा जम्मू के किश्तवाड़ तथा जम्मू जिलों में छापे मारे गये।

एजेंसी ने कहा, ‘‘आज की तलाशी में जमात-ए-इस्लामी के पदाधिकारियों तथा सदस्यों के परिसर शामिल हैं और संदिग्धों के परिसरों से अनेक अभियोजन योग्य दस्तावेज तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किये गये।’’

इससे पहले एनआईए ने आठ और नौ अगस्त को छापों के दौरान कश्मीर के 10 जिलों तथा जम्मू के चार जिलों में 61 स्थानों पर तलाशी ली थी।

केंद्र ने फरवरी 2019 में जमात पर आतंकवाद रोधी कानूनों के तहत इस आधार पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया था कि यह आतंकवादी संगठनों के साथ करीबी संपर्क में था और उसके द्वारा पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य में अलगाववादी आंदोलन को बढ़ने की आशंका थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा पर उच्चस्तरीय बैठक के बाद गृह मंत्रालय ने विधिविरुद्ध क्रियाकलाप रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत समूह पर प्रतिबंध लगाने की अधिसूचना जारी की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA raids in seven districts in connection with terrorism financing of Jamaat-e-Islami in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे