चंडीगढ़, नौ दिसंबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पाकिस्तान से मादक पदार्थ, हथियार व गोला- बारूद की तस्करी से संबंधित एक मामले में पंजाब के फिरोज़पुर में आरोपियों और संदिग्धों के चार ठिकानों पर बृहस्पतिवार को छापा मारा। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
एनआईए के अधिकारी ने कहा कि मामला अगस्त में फिरोज़पुर में दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि एनआईए ने पिछले महीने मामले को फिर से दर्ज किया था।
अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान अपराध से जुड़े कुछ दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।