फुलवारी शरीफ में टेरर माड्यूल मामले में NIA ने बिहार के कई जिलों में की छापेमारी, खुले कई राज

By एस पी सिन्हा | Updated: July 28, 2022 17:33 IST2022-07-28T17:31:23+5:302022-07-28T17:33:08+5:30

बिहार में एनआईए के इस जबर्दस्त कार्रवाई को देखते हुए हड़कंप मचा हुआ है. अब यह सवाल भी उठने लगा है कि क्या बिहार आतंकियों के लिए सेफ शेल्टर बन गया था? आतंकियों के स्लीपर सेल में बिहार को पनाहगाह बना डाला था.

NIA raids in many districts of Bihar in Phulwari Sharif terror module case many secrets revealed | फुलवारी शरीफ में टेरर माड्यूल मामले में NIA ने बिहार के कई जिलों में की छापेमारी, खुले कई राज

फुलवारी शरीफ में टेरर माड्यूल मामले में NIA ने बिहार के कई जिलों में की छापेमारी, खुले कई राज

Highlightsकुछ दिनों पहले फुलवारी शरीफ से देशविरोधी गतिविधि चलाने वाले कुछ साजिशकर्ता दबोचे गये तो पूछताछ में अब बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं.अब इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने के लिए अलग से विंग बनाई गयी है.सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाकर रखी गयी है.

पटना: बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में टेरर माड्यूल के हुए खुलासे के बाद अब इस मामले में एनआईए अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस मामले के तार अब दूसरे राज्यों से भी जुड़ते दिख रहे हैं. एनआईए की टीम ने आज सुबह-सुबह एक साथ बिहार में पटना के साथ दरभंगा, नालंदा, मोतिहारी, किशनगंज और अररिया में एक साथ छापेमारी की है. इस दौरान पकड़े गए संदिग्धों नूरुद्दीन जंगी, अतहर परवेज और अन्य आरोपितों के ठिकानों की तलाशी ली है. दरभंगा में छापेमारी के बाद नुरुद्दीन जंगी के घर से एनआईए की टीम कुछ कागजात ले आई है.

बिहार में एनआईए के इस जबर्दस्त कार्रवाई को देखते हुए हड़कंप मचा हुआ है. अब यह सवाल भी उठने लगा है कि क्या बिहार आतंकियों के लिए सेफ शेल्टर बन गया था? आतंकियों के स्लीपर सेल में बिहार को पनाहगाह बना डाला था. बताया जा रहा है कि पुलिस गिरफ्त में आए आरोपित के फोन से कई अहम राज बाहर आए हैं. कई संदिग्धों के नंबर उसके फोन से मिले हैं. इन नंबरों का डिटेल अब निकाला जा रहा है. इन नंबरों में कई बिहार के बाहर के भी नंबर हैं. ये नंबर आरोपित की गिरफ्तारी के बाद से बंद कर लिये गये हैं. 

कुछ दिनों पहले फुलवारी शरीफ से देशविरोधी गतिविधि चलाने वाले कुछ साजिशकर्ता दबोचे गये तो पूछताछ में अब बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं. अब इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने के लिए अलग से विंग बनाई गयी है. सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाकर रखी गयी है. जांच के क्रम में यह भी बात सामने आई है कि देश को इस्‍लामिक राष्‍ट्र बनाने के लक्ष्‍य के साथ ये लोग काम कर रहे थे. देश में जा‍तीय विद्वेष पैदा करने की सा‍जिश थी. इस षडयंत्र के तार कई देशों से जुड़े होने के साक्ष्‍य मिलने के बाद एनआईए ने 22 जुलाई को जांच की जिम्‍मेदारी अपने हाथों में ली. 

तब से संदिग्‍धों से कई बार पूछताछ की जा चुकी है. उनसे कई अहम सुराग मिले हैं. दरभंगा के सिंहवाडा थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी मो. जाकिर के पुत्र मुस्तकीम और उसी गांव के सनाउल्लाह उर्फ आकिब घर पर छापेमारी की गई है, तो पटना में आरोपी अतहर परवेज के घर पर भी छापेमारी की गई है. वहीं एनआईए की टीम मोतिहारी के चकिया के कुअवां गांव स्थित पीएफआई के जेनरल सेक्रेटरी रियाज मॉरुफ उर्फ बब्लू के घर की तलाशी ली है. फुलवारी शरीफ थाने में दर्ज पीएफआई और गजवा- ए- हिंद जिहादी मॉड्यूल के दोनों मामले को एनआईए ने पूरी तरह से अपने हाथों में ले लिया है.

Web Title: NIA raids in many districts of Bihar in Phulwari Sharif terror module case many secrets revealed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे