एनआईए ने तमिलनाडु में संदिग्ध माओवादी समर्थकों के घरों पर छापा मारा
By भाषा | Updated: October 12, 2021 16:37 IST2021-10-12T16:37:26+5:302021-10-12T16:37:26+5:30

एनआईए ने तमिलनाडु में संदिग्ध माओवादी समर्थकों के घरों पर छापा मारा
कोयंबटूर(तमिलनाडु), 12 अक्टूबर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) यहां एवं निकटवर्ती पोल्लाची में संदिग्ध माओआदी समर्थकों के घरों की तलाशी ले रही है । पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी ।
पुलिस के अनुसार एनआईए के जांच दल ने दंतचिकित्सक दिनेश के मकान की तलाशी की जिसे माओवादियों के साथ संबंध रखने के संदेह में फरवरी में केरल के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने गिरफ्तार किया था। दिनेश तब से केरल की एक जेल में है।
पुलिस के मुताबिक इसी तरह दानिश के घर की भी तलाशी ली गयी जिसे अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम के विभिन्न मामलों में कथित संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार किया गया था। दानिश भी केरल की जेल में है।
पुलिस ने बताया कि एनआईए अधिकारियों ने पोल्लाची के समीप अंगलकुरिचि में संतोष के मकान पर भी छापा मारा जो कथित रूप से माओवादी गतिविधियों में शामिल रहा है और पिछले पांच सालों से फरार चल रहा है।
तमिलनाडु में थेनी समेत और कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।