लिट्टे को फिर से खड़ा करने की कोशिश, श्रीलंका से ड्रग्स, हथियारों की तस्करी में NIA ने तमिलनाडु में 22 जगहों पर की छापेमारी

By अनिल शर्मा | Published: July 21, 2022 07:07 AM2022-07-21T07:07:40+5:302022-07-21T07:10:03+5:30

एजेंसी ने यह भी दावा किया है कि पाकिस्तान में स्थित ड्रग और हथियार आपूर्तिकर्ता हाजी सलीम के सहयोग से श्रीलंकाई ड्रग माफिया को सी गुनाशेखरन उर्फ गुना और पुष्पराजह उर्फ पुकुट्टी कन्ना द्वारा संचालित किया जा रहा है।

NIA raids 22 places in Tamil Nadu in Drugs arms smuggling from Sri Lanka | लिट्टे को फिर से खड़ा करने की कोशिश, श्रीलंका से ड्रग्स, हथियारों की तस्करी में NIA ने तमिलनाडु में 22 जगहों पर की छापेमारी

लिट्टे को फिर से खड़ा करने की कोशिश, श्रीलंका से ड्रग्स, हथियारों की तस्करी में NIA ने तमिलनाडु में 22 जगहों पर की छापेमारी

Highlightsड्रग्स और हथियारों के तस्कर भारत और श्रीलंका में लिट्टे के जीर्णोद्धार के लिए कर रहे हैंछापेमारी से डिजिटल उपकरणों और विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेजों की बरामदगी और जब्ती हुई हैNIA ने अपने द्वारा जुटाई गई खुफिया जानकारी के आधार पर आठ जुलाई को मामला दर्ज किया था

नयी दिल्लीः राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बुधवार को लिट्टे के पुनरुद्धार के लिए पाकिस्तान स्थित ड्रग और बंदूक का कारोबार करने वाले हाजी सलीम की मिलीभगत से संचालित श्रीलंका के ड्रग माफिया के संचालन के सिलसिले में तमिलनाडु के 22 स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि तमिलनाडु के तिरुपुर, चेंगलपट्टू और तिरुचिरापल्ली जिलों में आरोपियों के परिसरों में तलाशी ली गई। एनआईए ने एक बयान में आरोप लगाया, “ड्रग्स और हथियारों के तस्कर भारत और श्रीलंका में लिट्टे के जीर्णोद्धार और इसकी हिंसक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।” एनआईए ने अपने द्वारा जुटाई गई खुफिया जानकारी के आधार पर आठ जुलाई को मामला दर्ज किया था।

एजेंसी ने यह भी दावा किया है कि "पाकिस्तान में स्थित ड्रग और हथियार आपूर्तिकर्ता हाजी सलीम के सहयोग से श्रीलंकाई ड्रग माफिया को सी गुनाशेखरन उर्फ गुना और पुष्पराजह उर्फ पुकुट्टी कन्ना द्वारा संचालित किया जा रहा है।'' एजेंसी ने एक बयान में कहा, "ये ड्रग्स और हथियारों के तस्कर भारत और श्रीलंका में काम कर रहे हैं और लिट्टे के पुनरुद्धार और इसकी हिंसक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।"

एनआईए द्वारा 8 जुलाई को आईपीसी की धारा 120 बी, यूए (पी) अधिनियम की धारा 18, 20, 38, 39 और 40 के अलावा धारा 8 (सी) के साथ धारा 21 (सी), 23 (सी), एनडीपीएस अधिनियम के 24, 27ए, 28 और 29  के तहत मामला दर्ज किया गया था।

एजेंसी ने कहा, "आज की गई छापेमारी से डिजिटल उपकरणों और विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेजों की बरामदगी और जब्ती हुई है।" इस बीच, एजेंसी ने बुधवार को श्रीनगर और उसके आसपास आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश से जुड़े एक मामले में कश्मीर में नौ स्थानों (श्रीनगर में चार और पुलवामा में पांच) पर तलाशी ली।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: NIA raids 22 places in Tamil Nadu in Drugs arms smuggling from Sri Lanka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे