एनआईए ने वाजे को घर पर हिरासत में रखने का विरोध किया

By भाषा | Updated: September 27, 2021 21:22 IST2021-09-27T21:22:49+5:302021-09-27T21:22:49+5:30

NIA opposes Waje's detention at home | एनआईए ने वाजे को घर पर हिरासत में रखने का विरोध किया

एनआईए ने वाजे को घर पर हिरासत में रखने का विरोध किया

मुंबई, 27 सितंबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सोमवार को यहां एक विशेष अदालत से बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिव वाजे को घर में हिरासत में रखने की इजाजत नहीं देने का आग्रह किया है। वाजे को एंटीलिया के पास एक कार में विस्फोटक सामग्री मिलने और कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

केंद्रीय एजेंसी का कहना है कि घर में हिरासत में रखने पर वाजे भाग सकता है।

वाजे ने एक आवेदन दायर कर आग्रह किया था कि उसे तीन महीने तक घर में हिरासत में रखा जाए ताकि वह 13 सितंबर को निजी अस्पताल में हुई बाईपास सर्जरी से उबर सके। इसके जवाब में एनआईए ने अपना हलफनामा दायर किया है।

एनआई ने कहा कि वाजे को घर में हिरासत में रखने की इजाजत देने पर आरोपी के भागने की काफी आशंका है। उसने कहा कि तलोजा जेल में वाजे की सेहत का ख्याल रखने के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं हैं।

विशेष एनआईए न्यायाधीश ए टी वानखेडे ने सोमवार को हलफनामे का अवलोकन किया और वाजे की चिकित्सा स्थिति पर निजी अस्पताल से रिपोर्ट मांगी। अदालत मामले की सुनवाई 29 सितंबर को करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA opposes Waje's detention at home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे