हिरन मौत मामले में एनआईए जांच से परिवार को न्याय मिलेगा: सोमैया

By भाषा | Updated: March 20, 2021 20:00 IST2021-03-20T20:00:29+5:302021-03-20T20:00:29+5:30

NIA investigation in deer death case will give justice to the family: Somaiya | हिरन मौत मामले में एनआईए जांच से परिवार को न्याय मिलेगा: सोमैया

हिरन मौत मामले में एनआईए जांच से परिवार को न्याय मिलेगा: सोमैया

ठाणे, 20 मार्च भाजपा नेता और लोकसभा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरन की मौत मामले की जांच का जिम्मा संभाल लिया है ताकि उनके परिवार को न्याय मिल सके।

इससे पूर्व दिन में केन्द्र सरकार के अधिकारियों ने कहा कि हिरन की मौत की जांच एनआईए को सौंप दी गई है।

मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के बाहर विस्फोटकों से भरा वाहन पाए जाने के कुछ दिनों बाद हिरन का शव नदी किनारे पाया गया था।

अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के बाहर विस्फोटकों से भरी स्कॉर्पियो की बरामदगी से जुड़े मामले की जांच एनआईए कर रही है और उसने सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया है।

सोमैया ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों मामले जुड़े हुए थे, लेकिन उद्धव ठाकरे सरकार ने महाराष्ट्र पुलिस द्वारा दो अलग-अलग एजेंसियों को सौंपकर जांच को विफल करने का प्रयास किया था।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘अब, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मनसुख हिरन की मौत के मामले को एनआईए को सौंप दिया है, मृतक के परिवार को न्याय मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA investigation in deer death case will give justice to the family: Somaiya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे