एनआईए ने केएलएफ मादक पदार्थ-आतंकवाद मामले में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया

By भाषा | Updated: December 5, 2020 15:00 IST2020-12-05T15:00:12+5:302020-12-05T15:00:12+5:30

NIA files supplementary charge sheet in KLF drug-terrorism case | एनआईए ने केएलएफ मादक पदार्थ-आतंकवाद मामले में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया

एनआईए ने केएलएफ मादक पदार्थ-आतंकवाद मामले में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर राष्ट्रीय अन्वेषण अधिकरण (एनआईए) ने पाकिस्तान से तस्करी कर लाए गए मादक पदार्थ की बिक्री कर प्रतिबंधित खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) की गैर-कानूनी गतिविधियों में कथित तौर पर सहयोग करने के एक आरोपी के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि मोहाली स्थित विशेष एनआईए अदालत में शुक्रवार को आरोपी धर्मिंदर सिंह (32) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मादक पदार्थ संबंधी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी पंजाब के मोगा जिले का रहने वाला है और उसे जगबीर सिंह सामरा से पाकिस्तान से तस्करी कर लायी गयी हेरोइन मिलती थी। इसके बाद वह स्थानीय तस्करों के बीच इसका वितरण और बिक्री करता था।

प्रवक्ता ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी से मिली राशि केएलएफ की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सामरा के पास जमा कराई जाती थी।

इससे पहले एनआईए ने मामले में 10 लोगों- जगबीर सामरा, हरप्रीत सिंह, वरिंद्र सिंह चहल, निर्मल सिंह, सतपाल सिंह, हीरालाल, हरजीत सिंह, जमसमीत सिंह हकीमजादा, हरमीत सिंह और जसबीर सिंह - के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, गैर कानूनी गतिविधियां निवारण अधिनियम, मादक पदार्थ संबंधी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मोहाली की विशेष एनआईए अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था।

अधिकारी ने बताया कि हरमीत सिंह और हकीमजादा के गिरोह में मादक पदार्थ तस्कर, आतंकवादी तत्व और हवाला करोबारी थे जो पंजाब, दिल्ली और दुबई में काम करते थे।

प्रवक्ता ने बताया कि मामले में आगे जांच की जा रही है और फरार आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA files supplementary charge sheet in KLF drug-terrorism case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे