एनआईए ने टीयूएम के सात आंतवादियों के खिलाफ आरोपपत्र किया दाखिल

By भाषा | Updated: June 25, 2021 14:40 IST2021-06-25T14:40:42+5:302021-06-25T14:40:42+5:30

NIA files chargesheet against seven TUM terrorists | एनआईए ने टीयूएम के सात आंतवादियों के खिलाफ आरोपपत्र किया दाखिल

एनआईए ने टीयूएम के सात आंतवादियों के खिलाफ आरोपपत्र किया दाखिल

नयी दिल्ली, 25 जून राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शुक्रवार को कहा कि उसने तहरीक-उल-मुजाहिदीन (टीएमयू) के सात आतंकवादियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। ये सभी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) स्थित आकाओं की मदद से भारत में हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी करते थे।

जम्मू में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष बृहस्पतिवार को मोहम्मद मुस्तफा खान, मोहम्मद यासीन, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद इबरार, मोहम्मद जाविद खान, कुवैत आधारित शेर अली और पीओके आधारित मोहम्मद रफीक नाई उर्फ सुल्तान के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। इनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम या यूएपीए की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एनआईए ने इस साल मार्च में मामले की जांच अपने हाथ में ली थी। जम्मू पुलिस ने मोहम्मद मुस्तफा खान की गिरफ्तारी और उसके घर से छह हथगोले और ‘दस्तावेज’ बरामद होने के बाद एक प्राथमिकी दर्ज की थी। एनआईए ने आरोप लगाया कि जांच में सामने आया कि आरोपपत्र में नामजद सातों आरोपी ‘‘ टीयूएम के पाकिस्तान स्थित आकाओं द्वारा रची साजिश में शामिल थे और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने तथा भारत के खिलाफ युद्ध की स्थिति उत्पन्न करने के लिए पूंछ तथा कुवैत में सक्रिय थे।’’

मामले की जांच अभी जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA files chargesheet against seven TUM terrorists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे