एनआईए ने परेश बरुआ और उल्फा-आई के चार अन्य सदस्यों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

By भाषा | Published: September 15, 2021 10:32 PM2021-09-15T22:32:38+5:302021-09-15T22:32:38+5:30

NIA files chargesheet against Paresh Barua and four other ULFA-I members | एनआईए ने परेश बरुआ और उल्फा-आई के चार अन्य सदस्यों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

एनआईए ने परेश बरुआ और उल्फा-आई के चार अन्य सदस्यों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

गुवाहाटी, 15 सितंबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने उल्फा(आई) के स्वयंभू प्रमुख कमांडर परेश बुरुआ और उग्रवादी संगठन के चार सदस्यों के खिलाफ वर्ष 2019 के ग्रेनेड हमले की कथित साजिश में संलिप्त रहने और देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के मामले में यहां की एक विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है। अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एनआईए अधिकारी ने बताया कि बरुआ के अलावा पप्पू कोच बोकोलियाल, अमृत बल्लव गोस्वामी, अरुणोदय दाहोतिया और मुन्ना बरुआ को भारतीय दंड संहिता और गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत नामजद किया गया है।

गौरतलब है कि यह मामला यूनाइटेट लिबरेशन फ्रंट ऑफ असोम-इंडिपेंडेंट (उल्फा-आई) कैडर द्वारा पुलिस दल पर किए गए ग्रेनेड हमले से जुड़ा है, जिसमें 12 लोग घायल हुए थे।

एनआईए अधिकारी के मुताबिक परेश बरुआ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA files chargesheet against Paresh Barua and four other ULFA-I members

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे