एनआईए ने दो आईएसआईएस समर्थकों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

By भाषा | Updated: April 1, 2021 21:45 IST2021-04-01T21:45:00+5:302021-04-01T21:45:00+5:30

NIA files charge sheet against two ISIS supporters | एनआईए ने दो आईएसआईएस समर्थकों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

एनआईए ने दो आईएसआईएस समर्थकों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

बेंगलुरु, एक अप्रैल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बृहस्पतिवार को भारत में खतरनाक वैश्विक आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए एक समूह बनाने में कथित तौर पर संलिप्त होने के लिए आईएसआईएस के दो कथित समर्थकों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया। एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एनआईए के अधिकारी ने कहा कि एक विशेष अदालत में अब्दुल कादर और इरफान नासिर पर भारतीय दंड संहिता(आईपीसी) की धाराओं और यूए(पी) एक्ट के तहत आरोप लगाया गया है।

अधिकारी ने कहा कि वे एक आतंकवादी समूह का हिस्सा थे, जिन्होंने आसानी से प्रभावित होने वाले मुस्लिम युवकों की पहचान की, उन्हें उकसाया किया और कट्टरपंथी बनाया तथा प्रतिबंधित आतंकवादी समूह आईएस या आईएसआईएस की विचारधारा और गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए सीरिया की उनकी यात्रा के लिए धन मुहैया कराया।

एनआईए अधिकारी के अनुसार, एनआईए द्वारा यह मामला पिछले साल सितंबर में इस्लामिक स्टेट खोरासान प्रांत के एक मामले में डॉ. अब्दुर रहमान की जांच-पड़ताल के बाद दर्ज किया गया था, जिसे 2013-14 में इस मामले के आरोपियों द्वारा गठित आतंकवादी समूह द्वारा आईएसआईएस में शामिल होने के लिए उकसाया गया था और सीरिया भेजा गया था।

अधिकारी ने बताया कि एनआईए ने आईएसआईएस मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था, जिसमें कर्नाटक के मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें आईएसआईएस के नियंत्रण वाले इलाकों में भेजने के लिए धन मुहैया कराने के लिए जिम्मेदार कई व्यक्तियों के नाम सामने आए थे।

कादर, नासिर और उनके कुछ सहयोगियों ने आईएसआईएस से संबंधित गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए "कुरान सर्कल" नाम से एक समूह बनाया था। ये सभी एक अंतरराष्ट्रीय इस्लामवादी और कट्टरपंथी संगठन हिज़्ब-उत-तहरीर के सदस्य हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA files charge sheet against two ISIS supporters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे