एनआईए अदालत का भाजपा सांसद के आवास के बाहर बम विस्फोट मामले में केस डायरी सोंपने का निर्देश

By भाषा | Published: September 15, 2021 06:00 PM2021-09-15T18:00:52+5:302021-09-15T18:00:52+5:30

NIA court directs to hand over case diary in bomb blast case outside BJP MP's residence | एनआईए अदालत का भाजपा सांसद के आवास के बाहर बम विस्फोट मामले में केस डायरी सोंपने का निर्देश

एनआईए अदालत का भाजपा सांसद के आवास के बाहर बम विस्फोट मामले में केस डायरी सोंपने का निर्देश

कोलकाता, 15 सितंबर पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के आवास के बाहर आठ सितंबर को हुए बम विस्फोट के मामले में एक विशेष एनआईए अदालत ने बुधवार को बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय को ‘केस डायरी’ पेश करने का निर्देश दिया।

मामले की जांच कर रहे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अनुरोध पर अदालत ने यह निर्देश दिया।

एनआईए ने मामले में दर्ज प्राथमिकी की एक प्रति नगर सत्र अदालत के न्यायाधीश एवं विशेष एनआईए अदालत के प्रभारी (न्यायाधीश), पार्थ सारथी सेन को सौंपी।

एजेंसी के वकील श्यामल घोष ने कहा कि न्यायाधीश ने बैरकपुर पुलिस को तीन दिनों के अंदर केस डायरी सौंपने और घटना के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपी को 21 सितंबर को अदालत में पेश करने का निर्देश दिया। उस दिन विषय की आगे की सुनवाई होगी।

एनआई को घटना पर एक रिपोर्ट और संबद्ध मुद्दे सुनवाई की अगली तारीख पर पेश करने को कहा गया है।

गौरतलब है कि इस महीने पहली बार आठ सितंबर को और फिर मंगलवार सुबह बैरकपुर सांसद के भाटपार आवास के बाहर बम विस्फोट हुए।

प्रथम हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घटना की एनआई से जांच शुरू कराई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA court directs to hand over case diary in bomb blast case outside BJP MP's residence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे