NIA ने जब्त की अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी की आवासीय संपत्ति, विदेशों से मिला धन बच्चों को विदेश पढ़ाने में किया खर्च

By भाषा | Published: July 10, 2019 11:52 AM2019-07-10T11:52:53+5:302019-07-10T11:52:53+5:30

अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी ने खुलासा किया है कि वह पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी के जरिये लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद के करीब आई। अधिकारी दुख्तारन-ए-मिल्लत नेता अंद्राबी का रिश्तेदार था।

NIA attaches property of Kashmiri separatist leader Asiya Andrabi in Srinagar | NIA ने जब्त की अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी की आवासीय संपत्ति, विदेशों से मिला धन बच्चों को विदेश पढ़ाने में किया खर्च

कट्टरपंथी अलगाववादी नेताओं ने विदेशों से मिले धन का इस्तेमाल संपत्ति खरीदने, बच्चों को विदेशों पढ़ाने में किया।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवाद रोधी कानून के तहत अलगाववादी आसिया अंद्राबी के एक मकान को जब्त कर लिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में बंद अंद्राबी की आवासीय संपत्ति आतंकवाद संबंधी निधि से खरीदी गई थी। मकान को गैरकानूनी गतिविधि (निरोधक) कानून के प्रावधानों के तहत जब्त किया गया।

अब आसिया अंद्राबी श्रीनगर के अपने इस घर को तब तक नहीं बेच सकती, जब तक पूरे मामले की जांच चल रही है। हालांकि उसका परिवार यहां रह सकता है। एनआईए ने इस कार्रवाई के बाद कहा कि आसिया अंद्राबी के घर की कोई तलाशी नहीं ली गई और टेरर फंडिंग केस में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर उनका घर अटैच किया गया है।

अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी ने खुलासा किया है कि वह पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी के जरिये लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद के करीब आई। अधिकारी दुख्तारन-ए-मिल्लत नेता अंद्राबी का रिश्तेदार था। अंद्राबी के साथ ही दो अलगाववादी नेताओं से इन दिनों एनआईए पूछताछ कर रही है।

एनआईए ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी वित्त पोषण के मामले में जांच से पता चला है कि कट्टरपंथी अलगाववादी नेताओं को विदेशों से धन प्राप्त हुआ और उन्होंने इसका इस्तेमाल अपने लिए संपत्ति खरीदने से लेकर अपने बच्चों को विदेशों में शिक्षा देने पर किया। 

आसिया अंद्राबी के दो बेटे विदेश में पढ़ते हैं। उनका बेटा मुहम्मद बिन कासिम मलयेशिया और अहमद बिन कासिम ऑस्ट्रेलिया में पढ़ता है। 

Web Title: NIA attaches property of Kashmiri separatist leader Asiya Andrabi in Srinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NIAएनआईए