2006 कोझीकोड ब्लास्ट केसः NIA ने आरोपी को दिल्ली हवाई अड्डे से किया अरेस्ट

By भाषा | Updated: January 24, 2019 17:33 IST2019-01-24T17:33:26+5:302019-01-24T17:33:26+5:30

एजेंसी ने कहा कि उसे बृहस्पतिवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया। एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मामला दो आईईडी विस्फोटों से संबंधित है जो तीन मार्च 2006 को कोझीकोड़ में केएसआरटीसी और मुफस्सिल बस स्टैंडों पर हुए थे जिसमें दो व्यक्तियों को चोटें आयीं थीं और सम्पत्ति को क्षति पहुंची थी।’’ 

NIA arrests 2006 Kozhikode blasts accused from Delhi airport | 2006 कोझीकोड ब्लास्ट केसः NIA ने आरोपी को दिल्ली हवाई अड्डे से किया अरेस्ट

2006 कोझीकोड ब्लास्ट केसः NIA ने आरोपी को दिल्ली हवाई अड्डे से किया अरेस्ट

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2006 में कोझीकोड में हुए दोहरे विस्फोट मामले के आरोपी 33 वर्षीय व्यक्ति को बृहस्पतिवार को दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया। वह सऊदी अरब से दिल्ली आया था। एजेंसी ने कहा कि केरल के कन्नूर जिले के तलासेरी का निवासी मोहम्मद अशर फरार चल रहा था। एनआईए ने 2010 में उसके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था।

एजेंसी ने कहा कि उसे बृहस्पतिवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया। एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मामला दो आईईडी विस्फोटों से संबंधित है जो तीन मार्च 2006 को कोझीकोड़ में केएसआरटीसी और मुफस्सिल बस स्टैंडों पर हुए थे जिसमें दो व्यक्तियों को चोटें आयीं थीं और सम्पत्ति को क्षति पहुंची थी।’’ 

उन्होंने कहा कि एनआईए ने मामलों की जांच दिसम्बर 2009 में राज्य पुलिस से अपने हाथ में ली थी और अशर सहित आठ व्यक्तियों के खिलाफ 2010 में आरोपपत्र दाखिल किया था। इन व्यक्तियों के खिलाफ आरोपपत्र गैरकानूनी गतिविधि निरोधक कानून, भारतीय दंड संहिता और विस्फोटक पदार्थ कानून की धाराओं के तहत दायर किया था।

एजेंसी ने कहा कि जांच में पता चला कि अशर और अन्य फरार आरोपी पी पी यूसुफ उस आपराधिक षड्यंत्र में शामिल थे जो प्रमुख आरोपी टी नसीर, सफास और अन्य ने कोझीकोड शहर में आईईडी विस्फोटों के लिए रचा था। इन लोगों ने इन विस्फोटों का षड्यंत्र 2003 के मराड साम्प्रदायिक दंगा मामले में कुछ मुस्लिम आरोपियों को जमानत नहीं दिये जाने के खिलाफ रचा था।

एनआईए ने दावा किया कि अशर ने यूसुफ के साथ मिलकर ‘‘टी नसीर की आईईडी तैयार करने और उन्हें कोझीकोड शहर में बस स्टैंडों पर लगाने में मदद की थी।’’ 

एजेंसी ने कहा कि अशर को दिल्ली में एक विशेष अदालत में पेश किया जाएगा ताकि उसका ट्रांजिट रिमांड हासिल कर कोच्चि ले जाया जा सके जहां उसे एनार्कुलम में विशेष न्यायिक अदालत में पेश किया जाना है।

Web Title: NIA arrests 2006 Kozhikode blasts accused from Delhi airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे