एनआईए ने झारखंड में चार पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: February 3, 2021 22:41 IST2021-02-03T22:41:56+5:302021-02-03T22:41:56+5:30

NIA arrested key accused in murder of four policemen in Jharkhand | एनआईए ने झारखंड में चार पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया

एनआईए ने झारखंड में चार पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया

रांची, तीन फरवरी झारखंड के लातेहर में उग्रवादी संगठन भाकपा (माओवादी) द्वारा चार पुलिस कर्मियों की हत्या करने और उनके हथियार लूटे जाने के मामले में कथित तौर पर शामिल एक व्यक्ति को एनआईए ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड के लातेहार जिले के मृत्युंजय कुमार सिंह (34) को इस मामले में गिरफ्तार किया गया । उन्होंने कहा कि माना जाता है कि सिंह के प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) से संबंध हैं।

यह मामला लातेहर के लुकैया मोरे में 22 नवंबर 2019 को उग्रवादी संगठन द्वारा पुलिस गश्त टीम पर किए गए हमले से संबंधित है, जिसमें चार पुलिस कर्मियों की हत्या कर उनके हथियार और गोला बारूद लिया गया था।

भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत 23 नवंबर 2019 में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एनआईए ने पिछले साल जून में इस मामले को फिर से दर्ज कर जांच शुरू की।

राज्य पुलिस ने पहले छह आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोप पत्र दाखिल किया था।

एनआईए ने लातेहर, लोहरदगा और पलामू जिलों में कई जगहों पर तलाशी ली।

एनआईए ने कहा कि सिंह की तलाशी के दौरान 2.64करोड़ रुपये की बड़ी रकम बरामद की गई ।

अधिकारी ने कहा कि घटना से एक दिन पहले सिंह ने भालूजंगा जंगल में भाकपा (माओवादी) के क्षेत्रीय समिति सदस्य रवींद्र गंजू से मुलाकात की थी और उसे हमले के लिए पैसे मुहैया कराए थे ।

एनआईए गिरफ्तार आरोपी को रांची की विशेष एनआईए अदालत में पेश करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA arrested key accused in murder of four policemen in Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे