एनएचआरसी ने मुंबई, कोलकाता की जेलों में कैदियों की आत्महत्या पर विधि सेवा प्राधिकरण से रिपोर्ट मांगी

By भाषा | Updated: August 4, 2021 18:46 IST2021-08-04T18:46:13+5:302021-08-04T18:46:13+5:30

NHRC seeks report from Legal Services Authority on suicides of prisoners in Mumbai, Kolkata jails | एनएचआरसी ने मुंबई, कोलकाता की जेलों में कैदियों की आत्महत्या पर विधि सेवा प्राधिकरण से रिपोर्ट मांगी

एनएचआरसी ने मुंबई, कोलकाता की जेलों में कैदियों की आत्महत्या पर विधि सेवा प्राधिकरण से रिपोर्ट मांगी

नयी दिल्ली, चार अगस्त राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मुंबई और कोलकाता की जेलों में दो कैदियों की आत्महत्या के मामले को बुधवार को गंभीरता से लेते हुए इस संबंध में महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के विधि सेवा प्राधिकरण सचिव से चार सप्ताह के भीतर संबंधित राज्यों में जेलों की स्थिति पर जवाब मांगा।

इन मामलों से संबंधित कार्रवाई के दौरान एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि ये घटनाएं ‘‘महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की जेलों में कुप्रबंधन’’ का खुलासा करती हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘एनएचआरसी ने नवी मुंबई में तलोजा केंद्रीय कारागार और कोलकाता में दमदम केंद्रीय सुधार गृह में दो कैदियों की आत्महत्या का मामला संज्ञान में आने के बावजूद संबंधित अधिकारियों द्वारा अपेक्षित रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं किए जाने को गंभीरता से लिया है।’’

एनएचआरसी ने कहा कि जेल नियमावली में ऐसा वातावरण प्रदान करने के पर्याप्त प्रावधान हैं, जिससे कोई कैदी आत्महत्या न कर सके और यही कारण है कि जेल की कोठरियों में छत के पंखे और हैंगिंग हुक नहीं लगाए जाते हैं।

आयोग ने कहा कि नवी मुंबई के तलोजा केंद्रीय कारागार में एक विचाराधीन कैदी ने 27 मई, 2020 को आत्महत्या की थी, जबकि कोलकाता में दमदम केंद्रीय सुधार गृह में एक दोषी कैदी ने 28 अप्रैल, 2020 को इलाज के दौरान एसएसके अस्पताल में आत्महत्या कर ली थी।

बयान के अनुसार दोनों मामलों में आयोग ने क्रमश: मुंबई और कोलकाता उच्च न्यायालयों के रजिस्ट्रार के माध्यम से विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव को चार सप्ताह के भीतर महाराष्ट्र एवं पश्चिम बंगाल में जेलों की स्थिति पर रिपोर्ट देने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NHRC seeks report from Legal Services Authority on suicides of prisoners in Mumbai, Kolkata jails

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे