बिना जांच के खून चढ़ाने पर 4 बच्चों के एचआईवी संक्रमित पाए जाने पर महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी

By भाषा | Published: May 27, 2022 08:34 PM2022-05-27T20:34:07+5:302022-05-27T20:34:07+5:30

अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार के साथ ही केंद्र सरकार के खाद्य एवं औषधि विभाग के सचिव को भी नोटिस जारी कर कहा गया है कि मामले में शुरुआती जांच को लेकर छह सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपी जाए। 

NHRC notice to Maharashtra over 4 children testing HIV+ following blood transfusion | बिना जांच के खून चढ़ाने पर 4 बच्चों के एचआईवी संक्रमित पाए जाने पर महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी

बिना जांच के खून चढ़ाने पर 4 बच्चों के एचआईवी संक्रमित पाए जाने पर महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी

Highlightsमामले में शुरुआती जांच को लेकर छह सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपी जाएएचआईवी से संक्रमित हुए चारों बच्चों की हुई मौतबच्चों में बिना जांच के ही खून चढ़ा दिया गया था

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने नागपुर में खून चढ़ाए जाने के बाद चार बच्चों के एचआईवी से संक्रमित हो जाने संबंधी खबर को लेकर महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया है। 

आयोग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार के साथ ही केंद्र सरकार के खाद्य एवं औषधि विभाग के सचिव को भी नोटिस जारी कर कहा गया है कि मामले में शुरुआती जांच को लेकर छह सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपी जाए। 

आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि चार बच्चों का थैलेसीमिया का उपचार चल रहा था, जिसमें रक्त चढ़ाए जाने के लिए पहले ‘न्यूकलिक एसिड टेस्ट’ कराना होता है, लेकिन संबंधित स्थान पर इसकी सुविधा नहीं थी और बच्चों में बिना जांच के ही खून चढ़ा दिया गया। 

आयोग ने कहा कि उसने उस खबर का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया है कि खून चढ़ाये जाने के बाद चार बच्चे एचआईवी से संक्रमित हो गए और इनमें से एक बच्चे की मौत हो गई। उसका कहना है कि अगर यह खबर सच है तो यह पीड़ितों के मानवाधिकार का उल्लंघन है। 

Web Title: NHRC notice to Maharashtra over 4 children testing HIV+ following blood transfusion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे