एनएचआरसी ने विचाराधीन कैदी की मौत की न्यायिक जांच के परिणाम को ‘‘संदेहात्मक’’ बताकर किया खारिज

By भाषा | Updated: January 9, 2021 01:10 IST2021-01-09T01:10:03+5:302021-01-09T01:10:03+5:30

NHRC dismisses the result of judicial inquiry into the death of the undertrial prisoner as "doubtful" | एनएचआरसी ने विचाराधीन कैदी की मौत की न्यायिक जांच के परिणाम को ‘‘संदेहात्मक’’ बताकर किया खारिज

एनएचआरसी ने विचाराधीन कैदी की मौत की न्यायिक जांच के परिणाम को ‘‘संदेहात्मक’’ बताकर किया खारिज

नयी दिल्ली, आठ जनवरी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने गुजरात में 2017 में साबरमती केंद्रीय कारागार में एक विचाराधीन कैदी की मौत के मामले की न्यायिक जांच संबंधी रिपोर्ट को दरकिनार कर दिया और उसके परिणामों पर ‘‘संदेह’’ जताया।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने जांच की थी और वह इस निष्कर्ष पर पहुंचे थे कि विचाराधीन कैदी की ‘‘स्वाभाविक’’ मौत हुई थी।

हालांकि, आयोग ने न्यायिक अधिकारी के निष्कर्ष पर गंभीर चिंता जताते हुए अपनी रजिस्ट्री को निर्देश दिया कि वह मामले को गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के संज्ञान में लेकर आए, ताकि इस प्रकार के न्यायिक अधिकारियों की मौजूदगी पर आवश्यक कदम उठाने पर विचार किया जा सके।

उसने एक बयान में कहा, ‘‘रिकॉर्ड में मौजूद सामग्री के आधार पर यह फैसला सुनाया जाता है कि 29 मई 2017 को अहमदाबाद के साबरमती केंद्रीय कारागार में विचाराधीन कैदी की मौत जेल अधिकारियों की लापरवाही और उत्पीड़न के कारण हुई और न्यायिक जांच रिपोर्ट की प्रकृति संदेहात्मक है, अत: उस पर भरोसा नहीं किया जा सकताा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NHRC dismisses the result of judicial inquiry into the death of the undertrial prisoner as "doubtful"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे