एनएचएआई ने आंतरिक, अतिरिक्त बजट संसाधनों के जरिये 36,526 करोड़ रुपये जुटाये

By भाषा | Updated: December 3, 2019 05:54 IST2019-12-03T05:54:18+5:302019-12-03T05:54:18+5:30

एनएचएआई, मंत्रालय द्वारा जारी वित्त का उपयोग करता है और केंद्रीय बजट में मंजूर किये गये आईईबीआर के अनुसार धन जुटाता है।

NHAI raised Rs 36,526 crore through internal, additional budget resources | एनएचएआई ने आंतरिक, अतिरिक्त बजट संसाधनों के जरिये 36,526 करोड़ रुपये जुटाये

एनएचएआई ने आंतरिक, अतिरिक्त बजट संसाधनों के जरिये 36,526 करोड़ रुपये जुटाये

Highlightsचालू वित्त वर्ष में 31 अक्टूबर तक आंतरिक और अतिरिक्त बजटीय संसाधनों (आईईबीआर) के माध्यम से 36,526 करोड़ रुपये जुटाए।राज्य सरकारों से प्राप्त जानकारियों के बाद मौजूदा नीतियों के अनुसार लिए गए हैं।

 भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने चालू वित्त वर्ष में 31 अक्टूबर तक आंतरिक और अतिरिक्त बजटीय संसाधनों (आईईबीआर) के माध्यम से 36,526 करोड़ रुपये जुटाए। यह जानकारी संसद को सोमवार को दी गई।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘वित्तवर्ष 2019-20 (31 अक्टूबर, 2019 तक)’’ के दौरान आईईबीआर के जरिये एनएचएआई ने 36,526 करोड़ रुपये जुटाये, जबकि यह राशि वर्ष 2018-19 में 61,217 करोड़ रुपये और वर्ष 2017-18 में 50,533 करोड़ रुपये रही थी।’’

उन्होंने कहा कि सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 31 अक्टूबर तक एनएचएआई को 20,101 करोड़ रुपये जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में, प्राधिकरण को 36,221.82 करोड़ रुपये जारी किए गए थे। मंत्री ने कहा कि एनएचएआई, मंत्रालय द्वारा जारी वित्त का उपयोग करता है और केंद्रीय बजट में मंजूर किये गये आईईबीआर के अनुसार धन जुटाता है। जहां तक ​​नई सड़कों के निर्माण का संबंध है, ये निर्णय संबंधित विभागों, मंत्रालयों, और राज्य सरकारों से प्राप्त जानकारियों के बाद मौजूदा नीतियों के अनुसार लिए गए हैं।

Web Title: NHAI raised Rs 36,526 crore through internal, additional budget resources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे