नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) रणबीर सिंह ने सोमवार को कई गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के प्रतिनिधियों से बातचीत की और कहा कि मतदाता जागरूकता और चुनावी भागीदारी को बढ़ावा देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।
दिल्ली की मतदाता सूची की विशेष समीक्षा एक नवंबर से शुरू होने से हफ्ते भर पहले यह बैठक हुई।
सीइओ कार्यालय ने एक बयान में कहा कि विशेष समीक्षा शिविर छह, सात, 27 और 28 नवंबर को सभी छूटे हुए मतदाताओं और युवा मतदाताओं के लिए लगाये जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।