लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे में गच्चा खाने वाले अखबारों ने 24 नवंबर को दी एक से एक मजेदार हेडलाइन

By स्वाति सिंह | Updated: November 25, 2019 16:03 IST

शनिवार को महाराष्ट्र से हैरान कर देने वाले राजनीतिक घटनाक्रम के बाद देश भर से प्रकाशित होने वाले समाचारपत्रों ने रविवार को महाराष्ट्र की ताजा राजनीति से जुड़ी खबरों से अपना पहला पन्ना रंग दिया।

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र में बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बाद समाचार पत्रों ने पहले पन्ने की सुर्खियां बनाईदिलचस्प शीर्षक और तीखे व्यंग्य के साथ हालात बयां करने की कोशिश की।

महाराष्ट्र में रातों-रात बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बाद रविवार को देश भर के समाचार पत्रों ने इसे अपने पहले पन्ने की सुर्खियां बनाई। उन्होंने दिलचस्प शीर्षक और तीखे व्यंग्य के साथ हालात बयां करने की कोशिश की। दरअसल, महज एक दिन पहले शनिवार को समाचारपत्रों ने यह शीर्षक लगाया था कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे। लेकिन जब सुबह-सुबह समाचार पत्र लोगों के दरवाजे पर पहुंचा, तब तक राज्य में राजनीतिक परिदृश्य अप्रत्याशित रूप से पूरी तरह बदल चुका था। 

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस को मुख्यमंत्री पद की और राकांपा नेता अजित पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला चुके थे। पिछले दिन (शनिवार को) हुए हैरान कर देने वाले राजनीतिक घटनाक्रम के बाद देश भर से प्रकाशित होने वाले समाचारपत्रों ने रविवार को महाराष्ट्र की ताजा राजनीति से जुड़ी खबरों से अपना पहला पन्ना रंग दिया।

 समाचारपत्रों ने वहां के राजनीतिक हालात में मौजूद आश्चर्य के तत्व को बयां करने के लिये अलग-अलग तरह के शब्द गढ़े। रविवार को दैनिक 'हिंदुस्तान’ ने शीर्षक लगाया-- ‘‘महाराष्ट्र में पल में तोला, पल में माशा’’। साथ ही, इसके नीचे ‘‘ 24 घंटे की कवायद और मुरझाते-खिलते चेहरे’’ शीर्षक से टाइमलाइन भी दी है। 

अमर उजाला ने शीर्षक लगाया है -- ‘‘रात भर में बदल गयी बिसात...फडणवीस ने खींची उद्धव की कुर्सी, अजित पवार बने डिप्टी सीएम...अब सुप्रीम कोर्ट में मामला’’। जनसत्ता ने अपने शीर्षक से चीजें साफ कर दी-- ‘‘महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर, अजित के पालाबदल से फडणवीस बने मुख्यमंत्री’’।

 राजस्थान पत्रिका ने शीर्षक लगाया -- ‘‘महाराष्ट्र ड्रामा: शुक्रवार आधी रात अजित की बगावत, शनिवार शाम शरद ने किया काबू। शह...मात...फिर संशय’’। दैनिक जागरण का शीर्षक है -- ‘‘महा उलटफेर।’’ वहीं, राष्ट्रीय सहारा का शीर्षक है, ‘‘महा उलटफेर : देवेंद्र फिर सीएम’’। 

नवभारत टाइम्स ने शीर्षक लगाया, ‘‘अजित पावर से बीजेपी शहंशाह... पर फाइनल पिक्चर अभी बाकी है।’’ दैनिक भास्कर का शीर्षक है, ‘‘पवारफुल पॉलिटिक्स’’। पंजाब केसरी ने लिखा, ‘‘ महाराष्ट्र में राजनीतिक उलटफेर।’’ वहीं, दैनिक ट्रिब्यून ने शीर्षक लगाया, ‘‘अजित की पावर से फडणवीस फिर सीएम।’’ नवोदय टाइम्स ने शीर्षक लगाया, ‘‘महाराष्ट्र में प (ा) व(ा)र ब्रेक ’’। 

अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों ने भी अपने पहले पन्ने पर दिलचस्प और व्यंग्यात्मक शीर्षक लगाये हैं। अपने आकर्षक शीर्षक को लेकर जाने जाने वाले अंग्रेजी समाचार पत्र द टेलीग्राफ ने शीर्षक लगाया, ‘‘वी द इडियट्स (हम मूर्ख)।’’ ‘द हिंदू’ समाचार पत्र ने शीर्षक लगाया, ‘‘फडनवीस स्वोर्न इन एज सीएम आफ्टर अजित पवार डिचेज अंकल (चाचा को अजित के धोखा देने के बाद फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया)।’’ 

इंडियन एक्सप्रेस का शीर्षक है, ‘‘व्हाइल यू वेयर स्लीपिंग (जब आप सो रहे थे)’’ 

हिन्दुस्तान टाइम्स ने लिखा, ‘‘ड्रामा कंटीन्यूज इन महाराष्ट्र--फडणवीस इज सीएम, अजित हिज डिप्टी (महाराष्ट्र में ड्रामा जारी:फडणवीस मुख्यमंत्री, अजित उनके डिप्टी)।’’ 

वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया ने कोलकाता में भारत-बांग्लादेश के बीच चल रहे दिन-रात के टेस्ट मैंच से महाराष्ट्र में हुए घटनाक्रम की तुलना करते हुए शीर्षक लगाया, ‘‘द रियल डे-नाइट टेस्ट इन मुंबई (असली दिन-रात टेस्ट मैच मुंबई में)।’’

 एशियन एज ने कुछ ऐसा शीर्षक लगाया है जिसे अखबारों में पाने का पाठक उम्मीद नहीं करते। इस समाचार पत्र ने शीर्षक लगाया, ‘‘डब्ल्यूटीफडणवीस’’। 

शिवसेना के मुखपत्र सामना ने इस घटनाक्रम के लिये तीखे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लिखा, ‘‘बेशर्म राजनीति का चरम, अजित की बगावत फुस्स हुई’’। द संडे गार्डियन, मेल टुडे और द पायनियर ने शरद पवार नीत राकांपा में विवाद का जिक्र किया।

क्षेत्रीय भाषा में प्रकाशित होने वाले अखबारों ने भी दिलचस्प शीर्षक लगाये हैं। बांग्ला भाषा में प्रकाशित होने वाले आनंद बाजार पत्रिका ने ‘‘सर्जिकल स्ट्राइक’’ शीर्षक लगाया है। तमिल अखबार दिनथांती का शीर्षक है, ‘‘जब राष्ट्र सो रहा था, एक राजनीतिक भूकंप आया, महाराष्ट्र में अप्रत्याशित मोड़ आया, भाजपा ने सरकार बनाई।’’ तेलुगू अखबार आंध्र ज्योति ने शीर्षक लगाया, ‘‘मराठा...उल्टा-पुल्टा’’। 

(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ )

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019महाराष्ट्रदेवेंद्र फड़नवीसशिव सेनाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीशरद पवारअजित पवारउद्धव ठाकरेUddhav Thackeray
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव

भारतदिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग की चादर, कई इलाकों में एयर क्वालिटी बहुत खराब, देखिए लिस्ट

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार