आज दोपहर दो बजे तक के समाचार: दिल्ली चुनाव को लेकर AAP ने जारी किया घोषणा पत्र, गुजरात दंगे में मोदी की भूमिका पर SC में 14 अप्रैल को सुनवाई

By भाषा | Updated: February 4, 2020 15:03 IST2020-02-04T15:02:30+5:302020-02-04T15:03:49+5:30

दिल्ली केजरीवाल भाजपा केजरीवाल ने भाजपा के सामने बुधवार तक अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने की चुनौती रखी नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को बुधवार अपराह्न एक बजे तक मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने की चुनौती दी और कहा कि वह उसके साथ सार्वजनिक तौर पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं।

News till 2:30 PM today: AAP delhi election released manifesto, hearing in Supreme Court on 14 April regarding Modi's involvement in Gujarat riots | आज दोपहर दो बजे तक के समाचार: दिल्ली चुनाव को लेकर AAP ने जारी किया घोषणा पत्र, गुजरात दंगे में मोदी की भूमिका पर SC में 14 अप्रैल को सुनवाई

आप ने जारी किया घोषणा पत्र

Highlightsआप घोषणापत्र आप ने जारी किया घोषणापत्र, 24 घंटे बाजार खोलने, बेहतर शिक्षा, स्वच्छ जल का वादा।न्यायालय गुजरात दंगे मोदी को एसआईटी क्लीन चिट के खिलाफ जाफरी की याचिका पर 14 अप्रैल को सुनवाई।

मंगलवार दोपहर ढाई बजे तक ‘भाषा’ से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार है:-

दिल्ली केजरीवाल भाजपा केजरीवाल ने भाजपा के सामने बुधवार तक अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने की चुनौती रखी नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को बुधवार अपराह्न एक बजे तक मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने की चुनौती दी और कहा कि वह उसके साथ सार्वजनिक तौर पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं।

आप घोषणापत्र आप ने जारी किया घोषणापत्र, 24 घंटे बाजार खोलने, बेहतर शिक्षा, स्वच्छ जल का वादा नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। इसमें राष्ट्रीय राजधानी में बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ जल और 24 घंटे बिजली जैसे वादे किए गए हैं।

न्यायालय गुजरात दंगे मोदी को एसआईटी क्लीन चिट के खिलाफ जाफरी की याचिका पर 14 अप्रैल को सुनवाई नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने गुजरात दंगा मामले में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा क्लीन चिट दिए जाने के खिलाफ दिवंगत सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जकिया जाफरी की याचिका पर सुनवाई के लिए मंगलवार को 14 अप्रैल की तारीख निर्धारित की।

अदालत आश्रय गृह मुजफ्फरपुर आश्रय गृह मामले में दोषियों को 11 फरवरी को सुनाई जाएगी सजा नयी दिल्ली, दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को कहा कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक आश्रय गृह में कई लड़कियों के यौन शोषण एवं शारीरिक उत्पीड़न के मामले में दोषी ठहराए गए ब्रजेश ठाकुर तथा 18 अन्य को 11 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी।

न्यायालय लीड शाहीन बाग भाजपा नेता ने शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों को हटाने के मामले पर तत्काल सुनवाई की मांग की नयी दिल्ली, शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों को वहां से हटाने की अपनी याचिका पर दिल्ली भाजपा के एक नेता ने उच्चतम न्यायालय से शीघ्र सुनवाई का अनुरोध किया। न्यायालय ने मंगलवार को उनसे इस मामले में संबद्ध अधिकारी से संपर्क करने को कहा। 

ठाकरे बुलेट ट्रेन ठाकरे ने बुलेट ट्रेन परियोजना की तुलना ‘‘सफेद हाथी’’ से की मुम्बई, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुम्बई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की तुलना ‘‘सफेद हाथी’’ से करते हुए मंगलवार को कहा कि वह इस पर निर्णय तभी लेंगे जब उन्हें विश्वास हो जाएगा कि इससे राज्य के औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

हांगकांग वायरस अस्पताल हांगकांग में कोरोना वायरस से पहली मौत, चिकित्साकर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी बीजिंग,हांगकांग में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत होने के बीच मंगलवार को चिकित्साकर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही।
 

कोरोना वायरस एअर इंडिया कोरोना वायरस : एअर इंडिया की दिल्ली-हांगकांग उड़ान आठ फरवरी से निलंबित नयी दिल्ली, हांगकांग में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि होने के बाद एअर इंडिया ने आठ फरवरी से अपनी दिल्ली-हांगकांग उड़ान सेवा निलंबित करने की मंगलवार को घोषणा की।

खेल क्रिकेट टीम टेस्ट टीम में पृथ्वी साव की वापसी, एकदिवसीय श्रृंखला के लिए रोहित की जगह मयंक टीम में शामिल हैमिल्टन, न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में बतौर सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव की मंगलवार को वापसी हुई है जबकि बुधवार से यहां शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (ओडीआई) श्रृंखला के लिए चोटिल रोहित शर्मा की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है।  

Web Title: News till 2:30 PM today: AAP delhi election released manifesto, hearing in Supreme Court on 14 April regarding Modi's involvement in Gujarat riots

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे