"महादेव की कृपा से बच गए पीएम मोदी वरना ड्रोन या टेलीस्‍कोपिक गन से भी हो सकती थी हत्या", बोले गिरिराज सिंह; कांग्रेस पर लगाया 'साजिश' का आरोप

By आजाद खान | Published: January 8, 2022 12:39 PM2022-01-08T12:39:21+5:302022-01-08T12:44:43+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की चूक (PM Modi Security Breach) को लेकर देश भर में सियासत फिर से गरमा गई है। ऐसे में बीजेपी (BJP) इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रही है तो वहीं कांग्रेस (Congress) भी अपने आप को इससे अलग बता रही है।

news punjab Giriraj Singh says bjp leader alive due grace Mahadeva plotted kill pm modi security breach drone telescopic gun | "महादेव की कृपा से बच गए पीएम मोदी वरना ड्रोन या टेलीस्‍कोपिक गन से भी हो सकती थी हत्या", बोले गिरिराज सिंह; कांग्रेस पर लगाया 'साजिश' का आरोप

"महादेव की कृपा से बच गए पीएम मोदी वरना ड्रोन या टेलीस्‍कोपिक गन से भी हो सकती थी हत्या", बोले गिरिराज सिंह; कांग्रेस पर लगाया 'साजिश' का आरोप

Highlightsकेंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पीएम मोदी की सुरक्षा की चूक पर एक बयान दिया है।गिरिराज सिंह का आरोप है कि यह एक सोची समझी साजिश है।उनका कहना है कि ऐसे हालात में पीएम मोदी की हत्या ड्रोन या टेलीस्कोपिक गन से भी की जा सकती थी।

नई दिल्ली: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की सुरक्षा की चूक को लेकर जारी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। ऐसे में इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Shandilya Giriraj Singh) का भी एक बयान सामने आया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की हत्या ‘‘ड्रोन या टेलीस्कोपिक गन से भी हत्या’’ की जा सकती थी। बता दें कि पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में पिछले बुधवार को उस वक्त ‘‘गंभीर चूक’’ की घटना हुई, जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जहां से उन्हें गुजरना था। इस वजह से प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक फंसे रहे। वहीं घटना के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली लौट आए। पीएम मोदी के इस विरोध के बाद वह पंजाब में ना तो किसी कार्यक्रम में शामिल हुए और ना ही दो साल के बाद राज्य में अपनी पहली रैली को संबोधित कर सके। गिरिराज सिंह ने इसी चूक का जिक्र करते हुए पीएम मोदी के लिए यह बात कही है। 

क्या कहा गिरिराज सिंह ने

इस पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस घटना से संबंधित एक वीडियो और कुछ तस्वीरें को साझा किया है। इसे साझा करते हुए सिंह ने लिखा कि इन्हें देखकर ‘‘साजिश’’ का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री को रोका गया था। उन्होंने आगे कहा, ‘‘जांच सही से हो और कोई साजिशकर्ता बच नहीं पायें।’’ इसके बाद सिंह ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘पीएम को मौत के कुएं में फंसाना कोई इत्तेफाक नहीं यह साजिश थी..महादेव की कृपा से बच गए। इसकी उच्चस्तरीय सही जांच होगी तो यह साजिश पंजाब के सीएम ऑफिस तक ही नहीं सीमित रहेगी, बल्कि उसके तार ऊपर तक जुड़ेंगे। ऐसा प्रतीत होता है की उनकी हत्या ड्रोन या टेलीस्कोपिक गन से भी हो सकती थी।’’ 


 
बीजेपी लगातार इस चूक को कांग्रेस और पंजाब सरकार की शाजिश बता रही है

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर सियासत गरमा गई है। इसकी चर्चा पंजाब से लेकर पूरे देश में हो रही है। ऐसे में बीजेपी और इसके कई नेताओं ने इस चूक को एक सोची समझी साजिश बताया है। वहीं इस पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को सभी रिकॉर्ड सुरक्षित रखने का आदेश दिया है। 
 

Web Title: news punjab Giriraj Singh says bjp leader alive due grace Mahadeva plotted kill pm modi security breach drone telescopic gun

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे