उत्तर प्रदेश पुलिस ने नए साल का कुछ ऐसे किया स्वागत, ऑन ड्यूटी केक काटकर ली चाय की चुस्की

By आजाद खान | Published: January 1, 2022 11:04 AM2022-01-01T11:04:08+5:302022-01-01T11:06:29+5:30

इस मौके पर पुलिस वालों ने आम लोगों से कोरोना काल में बचने और मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनेटाइज़र का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

news on duty uttar pradesh police celebrate new year by cutting cake sipping tea send message to all in corona time | उत्तर प्रदेश पुलिस ने नए साल का कुछ ऐसे किया स्वागत, ऑन ड्यूटी केक काटकर ली चाय की चुस्की

उत्तर प्रदेश पुलिस ने नए साल का कुछ ऐसे किया स्वागत, ऑन ड्यूटी केक काटकर ली चाय की चुस्की

Highlightsमेरठ में ऑन ड्यूटी पुलिस वालों ने केक काटकर नया साल मनाया है। इतनी सर्दी में परिवार से दूर पुलिस वालों ने कुछ इस तरीके से नया साल का स्वागत किया है। पुलिस वालों को यह नया साल हमेशा याद रहेगा।

उत्तर प्रदेश: कोरोना काल के इस माहौल में पुलिस वालों ने नया साल एक अलग ही अंदाज में मनाया है। कर्फ्यू के बीच ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों ने 31 दिसंबर की रात को केक काटकर नया साल मनाया है। बता दें कि पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना को लेकर नाइट कर्फ्यू चल रहा है, ऐसे में ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों ने ऑन ड्यूटी ही नए साल को मनाने की ठान ली। नया साल पूरी दुनिया में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर लोग पार्टियों में भी शामिल होते हैं और खूब जश्न भी मनाते हैं। लेकिन इस कोरोना ने लोगों के जनजीवन पर भारी प्रभाव डाला है और ऐसे में लोग पार्टी तो दूर वो घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं। 

कुछ ऐसे मनाया पुलिस वालों ने नया साल

नाइट कर्फ्यू में तैनात ऑन ड्यूटी पुलिस वालों ने नए साल के जश्न को गवाने नहीं दिया और ड्यूटी की जगह पर ही केक मंगा डाला। पुलिस वालों ने पहले केक काटा और वहां मौजूद अन्य साथियों में बाटा और फिर चाय की आर्डर दे डाली। उन लोगों ने चाय की चुस्कियों के बीच नए साल 2022 का स्वागत किया। इस तरीके से पुलिस वालों को यह नया साल मनाना हमेशा याद रहेगा। उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण ठंड पड़ रही है, ऐसे में यह पुलिस वाले लोगों की सुरक्षा के लिए नए साल पर भी ड्यूटी किए जा रहे हैं। 

पुलिस ने नए साल पर दी यह सलाह 

इस मौके पर पुलिस वालों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि खुश रहिए और कानून का पालन कीजिए। नए साल पर उन लोगों ने आम जनता से यह अपील की है कि कोविड गाइडलाइन्स का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क लगाने का भी संकल्प लें। 
 

Web Title: news on duty uttar pradesh police celebrate new year by cutting cake sipping tea send message to all in corona time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे