इन राज्यों में नहीं रहेगा कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की फोटो, जानें क्यों चुनाव आयोग ने लिया यह फैसला

By आजाद खान | Updated: January 10, 2022 10:34 IST2022-01-10T08:14:28+5:302022-01-10T10:34:05+5:30

कुछ राजनीतिक दलों के विरोध के बाद पिछले साल भी चुनाव आयोग ने यही फैसला लिया था और पीएम मोदी का फोटो हटा दिया था।

news new delhi election commission declares pm modi photo will not show covid vaccination certificate in these states know why | इन राज्यों में नहीं रहेगा कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की फोटो, जानें क्यों चुनाव आयोग ने लिया यह फैसला

इन राज्यों में नहीं रहेगा कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की फोटो, जानें क्यों चुनाव आयोग ने लिया यह फैसला

Highlightsहाल ही में चुनाव होने वाले राज्यों के कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी का फोटो नहीं होगा।आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है।इन राज्यों में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच चुनाव कराया जाना है।

नई दिल्ली:  देश के पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है कि कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर से पीएम मोदी की तस्वीर हटाई जाएगी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा समेत मणिपुर में आने वाले दो महीनों में चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गया है। चुनाव आयोग द्वारा यह कदम चुनाव को देखते हुए उठाया गया है। हालांकि पीएम मोदी की तस्वीर केवल उन राज्यों से ही हटेगी जहां पर चुनाव होने वाले हैं, बाकि सभी राज्यों में उसी तरह फोटो लगी हुई मिलेगी। 

चुनाव आयोग ने क्या लिया फैसला

चुनाव आयोग के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पीएम मोदी की तस्वीरों को कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से हटाने के लिए कुछ जरूरी फिल्टर का इस्तेमाल करेगा। इस पर आयोग का कहना है कि इस फिल्टर के माध्यम से आने वाले दिनों इन पांच राज्यों के लोगों को अपने कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर नहीं मिलेगी। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि यह फिल्टर चुनाव बाद हटा दिए जाएंगे और फिर से लोगों के कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीरें देखने को मिलेगी। 

इससे पहले भी चुनाव आयोग ने उठाया है यह कदम

बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी के चुनावों के दौरान भी इसी तरह के कदम उठाए थे। चुनाव आयोग को ऐसा करने के लिए कुछ राजनीतिक दलों ने तब मजबूर किया था और इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने मार्च 2021 को चुनाव आयोग को पीएम मोदी की तस्वीर हटाने की बात कही थी। वहीं इन पांच राज्यों में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच चुनाव कराया जाना है और मतगणना 10 मार्च को होगी।

Web Title: news new delhi election commission declares pm modi photo will not show covid vaccination certificate in these states know why

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे