खबर बिहार चुनाव परिणाम दस

By भाषा | Published: November 10, 2020 11:09 PM2020-11-10T23:09:10+5:302020-11-10T23:09:10+5:30

News Bihar election result ten | खबर बिहार चुनाव परिणाम दस

खबर बिहार चुनाव परिणाम दस

बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के अनिरुद्ध कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के रणविजय सिंह को 20672 मतों से पराजित किया ।

बरारी विधानसभा क्षेत्र से जदयू के बिजय सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के नीरज कुमार को 10438 मतों से पराजित किया ।

बरुराज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के अरुण कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के नंद कुमार राय को 43654 मतों से पराजित किया ।

बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के बिनय कुमार चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के मिथिलेश कुमार चौधरी को 6590 मतों से पराजित किया ।

बक्सर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के परशुराम चौबे को 3892 मतों से पराजित किया ।

ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के शंभू नाथ यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लोजपा के बाहुबली उम्मीदवार हुलास पांडेय को 51141 मतों से पराजित किया ।

बिक्रम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सिद्धार्थ सौरभ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार को 35460 मतों से पराजित किया ।

चकाई विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय सुमित कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद की सावित्री देवी को 581 मतों से पराजित किया ।

चेनारी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के मुरारी प्रसाद गौतम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू के ललन पासवान को 18003 मतों से पराजित किया ।

चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के राजवंशी महतो ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू की कुमारी मंजू वर्मा को 40897 मतों से पराजित किया ।

दरौली विधानसभा क्षेत्र से भाकपा माले के सत्यदेव राम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के रामायण मांझी को 12119 मतों से पराजित किया ।

डेहरी विधानसभा क्षेत्र से राजद के फते बहादुर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के सत्यनारायण सिंह को 464 मतों से पराजित किया ।

ढाका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पवन कुमार जायसवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के फैसल रहमान को 10114 मतों से पराजित किया ।

दिनारा विधानसभा क्षेत्र से राजद के विजय कुमार मंडल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लोजपा के राजेंद्र प्रसाद सिंह को 8228 मतों से पराजित किया ।

गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के देवेश कांत सिंह ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी राजद की नूतन देवी को 11891 मतों से पराजित किया ।

झाझा विधानसभा क्षेत्र से जदयू के दामोदर रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के राजेंद्र प्रसाद को 1679 मतों से पराजित किया ।

काराकाट विधानसभा क्षेत्र से भाकपा माले के अरूण सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के राजेश्वर राज को 18189 मतों से पराजित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: News Bihar election result ten

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे