गुजरात के नवनियुक्त मुख्यमंत्री सोमवार को राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात
By भाषा | Updated: September 19, 2021 19:29 IST2021-09-19T19:29:11+5:302021-09-19T19:29:11+5:30

गुजरात के नवनियुक्त मुख्यमंत्री सोमवार को राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात
अहमदाबाद, 19 सितंबर गुजरात के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के सोमवार को अपनी एक दिवसीय दिल्ली यात्रा के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने रविवार को यह जानकारी दी।
सीएमओ ने एक बयान में कहा है कि पटेल, मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार कोविंद और नायडू से शिष्टाचार भेंट करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के अलावा पटेल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे।
बयान के अनुसार पटेल सोमवार रात अहमदाबाद लौट आएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।