''द बैटमैन'' का नया ट्रेलर जारी, अगले साल चार मार्च को रिलीज होगी फिल्म
By भाषा | Updated: December 28, 2021 18:06 IST2021-12-28T18:06:33+5:302021-12-28T18:06:33+5:30

''द बैटमैन'' का नया ट्रेलर जारी, अगले साल चार मार्च को रिलीज होगी फिल्म
नयी दिल्ली, 28 दिसंबर वार्नर ब्रदर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ''द बैटमैन'' का नया ट्रेलर जारी कर दिया गया है जिसमें सुपरहीरो के रूप में अभिनेता रॉबर्ट पैटिनसन और ''कैटवुमन'' के तौर पर अभिनेत्री जो क्वारिट्ज के बीच शानदार तालमेल को दर्शाया गया है।
वार्नर ब्रदर्स स्टूडियो ने सोमवार देर रात अचानक नया ट्रेलर जारी किया। फिल्म का निर्देशन मैट रीविस ने किया है। फिल्म में मुख्य खलनायक द रिडलर की भूमिका पॉल डैनो निभाएंगे।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि बैटमैन फिर से अपने शहर को बचाने में लगा है जबकि मुख्य खलनायक रिडलर उसे तबाह करना चाहता है। वहीं कैटवुमन के रास्ते बैटमैन से अलग हैं , लेकिन लक्ष्य एक ही है।
फिल्म चार मार्च 2022 को रिलीज होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।