1 जनवरी से बदल जाएगा चेक पेमेंट का नियम, पॉजीटिव पे सिस्टम लागू करने की तैयारी में RBI

By स्वाति सिंह | Updated: December 14, 2020 13:36 IST2020-12-14T13:33:49+5:302020-12-14T13:36:46+5:30

1 जनवरी से बैंकिंग सिस्टम में एक और बदलाव होने जा रहा है। चेक के जरिए फर्जीवाड़ा रोकने के लिए नई व्यवस्था लागू होगी। इसमें 5 लाख रुपए से ज्‍यादा के सभी चेक पॉजिटिव पे चेक से ही जारी होंगे।

New rule for cheque payments from January 1. All you need to know | 1 जनवरी से बदल जाएगा चेक पेमेंट का नियम, पॉजीटिव पे सिस्टम लागू करने की तैयारी में RBI

पॉजीटिव पे सिस्टम के तहत किसी थर्ड पार्टी को चेक जारी करने वाले व्यक्ति को अपने बैंक को अपने चेक की जानकारी भी भेजनी होगी.

Highlights नए साल की शुरु आत के साथ ही धनादेश भुगतान (चेक पेमेंट) से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. बैंकिंग फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए आरबीआई ने पॉजीटिव पे सिस्टम लागू करने का फैसला किया है.

नई दिल्ली: नए साल की शुरु आत के साथ ही धनादेश भुगतान (चेक पेमेंट) से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. बैंकिंग फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 1 जनवरी 2021 से चेक के पॉजीटिव पे सिस्टम लागू करने का फैसला किया है.

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने अगस्त में इस संबंध में घोषणा की थी. पॉजीटिव पे सिस्टम के तहत किसी थर्ड पार्टी को चेक जारी करने वाले व्यक्ति को अपने बैंक को अपने चेक की जानकारी भी भेजनी होगी. इस सिस्टम से 50,000 रु पए से ज्यादा के भुगतान वाले चेक को रि-कंफर्म करना होगा. इस सिस्टम के जरिए चेक के क्लियरेंस में भी कम समय लगेगा. चेक जारी करने वाले व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से चेक की तारीख, लाभार्थी का नाम, प्राप्तकर्ता और पेमेंट की रकम के बारे में दोबारा जानकारी देनी होगी.

एसएमएस, मोबाइल एप, इंटरनेट बैंकिंग से दी जा सकती है जानकारी

इस सिस्टम के जरिए चेक की जानकारी एसएमएस, मोबाइल एप, इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम के माध्यम से दी जा सकती है. चेक की पेमेंट करने से पहले इन जानकारियों की दोबारा जांच की जाएगी. कोई गड़बड़ी मिलने पर चेक ट्रंकेशन सिस्टम द्वारा इसे मार्क कर ड्राई बैंक (जिस बैंक में चेक पेमेंट होना है) और प्रेजेंटिंग बैंक (जिस बैंक के अकाउंट से चेक जारी हुआ है) को जानकारी दी जाएगी.

लाभ उठाने का फैसला खाताधारक के हाथ में फैसला

ये नियम 50 हजार रु पए और उससे ऊपर के सभी भुगतान मामलों के लिए होगा. हालांकि, इस सुविधा का लाभ उठाने का निर्णय खाताधारक के हाथ में होगा. वहीं, बैंक अगर चाहें तो पांच लाख और उससे अधिक राशि के चेक के मामले में इसे अनिवार्य कर सकता है. 

Web Title: New rule for cheque payments from January 1. All you need to know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे