नया भारत नयी ऊर्जा, नए विश्वास व गौरव के साथ उन्नति के पथ पर अग्रसर: नड्डा

By भाषा | Updated: August 15, 2021 12:23 IST2021-08-15T12:23:01+5:302021-08-15T12:23:01+5:30

New India is on the path of progress with new energy, new faith and pride: Nadda | नया भारत नयी ऊर्जा, नए विश्वास व गौरव के साथ उन्नति के पथ पर अग्रसर: नड्डा

नया भारत नयी ऊर्जा, नए विश्वास व गौरव के साथ उन्नति के पथ पर अग्रसर: नड्डा

नयी दिल्ली, 15 अगस्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी स्थित पार्टी मुख्यालय में तिरंगा फहराया और देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘‘नया भारत’’ नयी ऊर्जा, नए विश्वास व गौरव के साथ उन्नति के पथ पर अग्रसर है।

इस अवसर पर नड्डा के साथ पार्टी महासचिवों कैलाश विजयवर्गीय, अरुण सिंह, तरुण चुग और दुष्यंत गौतम के अलावा केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और पीयूष गोयल सहित भाजपा के कई केंद्रीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

नड्डा ने अपने संबोधन में पार्टी की तरफ से देशवासियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कामना की कि भारत विकास की ओर बढ़ता रहे और देश में हरजगह खुशहाली हो। उन्होंने देश की स्वाधीनता में प्राणों की आहूति देने वाले सभी सेनानियों को इस अवसर पर नमन किया।

इससे पहले, उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘समस्त देशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! मां भारती की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले महान क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों व अमर शहीदों को कोटि-कोटि नमन!’’

उन्होंने कहा, ‘‘नया भारत नयी ऊर्जा, नए विश्वास व गौरव के साथ उन्नति के पथ पर अग्रसर है।’’

देश आज अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आज ही के दिन भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New India is on the path of progress with new energy, new faith and pride: Nadda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे