लाइव न्यूज़ :

दिल्ली से अयोध्या तक दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 200 लाख करोड़ की है परियोजना, जानें पूरी डिटेल

By विनीत कुमार | Updated: August 22, 2021 09:47 IST

New Delhi-Ayodhya Bullet train: नई दिल्ली से अयोध्या के बीच बुलेट ट्रेन की शुरुआत करने को लेकर विचार किया जा रहा है। अनुमान है कि इस पूरी परियोजना पर 200 लाख करोड़ के करीब खर्च हो सकता है।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली से राम की नगरी अयोध्या तक बुलेट ट्रेन दौड़ाने की योजना, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा।रिपोर्ट्स के अनुसार बुलेट ट्रेन के स्टेशन के निर्माण के लिए जमीनों को भी चिह्नित किया गया है।बुलेट ट्रेन दिल्ली सहित वाराणसी और प्रयागराज को भी जोड़ेगी, बिछाया जाएगा अलग ट्रैक।

अयोध्याअयोध्या को विश्व के पर्यटन मानचित्र पर बड़े स्वरूप में स्थापित करने के इरादे से दिल्ली और राम मंदिर की नगरी तक बुलेट ट्रेन चलाने की परियोजना पर विचार किया जा रहा है। इस संबंध में अधिकारियों ने कुछ बुनियादी कामकाज की शुरुआत भी कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार नई दिल्ली को यूपी के वाराणसी सहित प्रयागराज और अयोध्या से हाई स्पीड बुलेट ट्रेन से जोड़ने की योजना पर काम कर रही है। इससे पहले अयोध्या में श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट पर काम पहले ही जारी है। ऐसे में बुलेट ट्रेन से शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर में एक और बड़ा बदलाव दिखेगा।

अयोध्या-नई दिल्ली बुलेट ट्रेन के लिए अलग रेल ट्रैक

रिपोर्ट्स के अनुसार नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन (एनएसआरसी) की एक टीम हाल में अयोध्या पहुंची थी और उसने बुलेट ट्रेन के स्टेशन के जमीन के लिए जिले के अधिकारियों से बैठक भी हुई। परियोजना के अनुसार बुलेट ट्रेन 670 किलोमीटर की दूरी 320 से 350 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पूरी करेगी। 

विस्तृत योजना के मुताबिक इसके लिए 941.5 किलोमीटर ट्रैक को दिल्ली से वाराणसी के बीच बिछाया जाएगा जो आ आगरा लखनऊ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा। इस सर्किट में अयोध्या को जोड़ने के लिए अलग से 130 किमी का लिंक बिछाया जाएगा जो लखनऊ और अयोध्या के बीच होगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य सरकार द्वारा अयोध्या बुलेट ट्रेन स्टेशन के लिए भूमि भी एनएचएसआरसी को आवंटित की गई है। एनएचएसआरसी के अधिकारियों ने भी इलाके को चिह्नित कर लिया है। अधिकारियों के मुताबिक बुलेट ट्रेन स्टेशन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र एयरपोर्ट के पास बनेगा जो लखनऊ-गोरखपुर हाईवे बाइपास के पास बन रहा है।

दो जोड़ी बुलेट ट्रेन दौड़ेगी यूपी में ट्रैक पर

रिपोर्ट्स के मुताबिक दो जोड़ी बुलेट ट्रेन यूपी में इन नए ट्रैक पर शुरुआत में दौड़ेगी। एक बुलेट ट्रेन जोड़ी नई दिल्ली से अयोध्या के बीच जबकि दूसरी नई दिल्ली से वाराणसी के बीच होगी। अनुमान है कि इस पूरी परियोजना पर 200 लाख करोड़ के करीब खर्च हो सकता है।

इस बीच अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए अयोध्या जिले के आठ गांव में जमीन का अधिग्रहण किया गया है। ये गांव हैं- जनुरा, गांजा, पुरा हुसैन खान, धर्मपुर सहदत, नंदपुर, कुशमाहा, फिरोजपुर और सरेठी। अयोध्या के डीएम अनुज झा ने शुक्रवार को उन 75 किसानों को भूखंड और मुआवजे के कागजात सौंपे, जिनकी जमीन परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई है।

 

 

टॅग्स :अयोध्याNew Delhiप्रयागराजवाराणसी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: राम मंदिर के लिए बलिदान देने वाले लोगों की आत्मा को आज ध्वजारोहण के बाद शांति मिली होगी, भागवत

भारतVIDEO: भारत को गुलामी की मानसिकता से मुक्त करके रहेंगे, ध्वजारोहण के बाद बोले पीएम मोदी

भारतVIDEO: अयोध्या ध्वजारोहण समारोह के बाद पूर्व बीजेपी सांसद रामविलास दास वेदांती खुशी से झूम-झूमकर नाचते दिखे

भारतकई लोगों ने सपना देखा था, अपनी जान दी?, मोहन भागवत ने कहा-राम मंदिर बलिदान देने वाले लोगों की आत्मा को शिखर पर ध्वजारोहण के बाद मिली शांति, वीडियो

भारतRam Mandir Flag Hoisting: PM मोदी ने राम मंदिर धर्मध्वज का आरोहण किया, कहा- आज पूरी दुनिया हुई राममय

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत