New Delhi Railway Station Stampede: किस वजह से मची भगदड़, कौन जिम्मेदार? जानिए प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे को लेकर क्या कहा

By रुस्तम राणा | Updated: February 16, 2025 10:26 IST2025-02-16T07:38:13+5:302025-02-16T10:26:26+5:30

रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज़्यादा लोग घायल हो गए।

New Delhi Railway Station Stampede: What caused the stampede, who is responsible? Know what the eyewitnesses said about the accident | New Delhi Railway Station Stampede: किस वजह से मची भगदड़, कौन जिम्मेदार? जानिए प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे को लेकर क्या कहा

New Delhi Railway Station Stampede: किस वजह से मची भगदड़, कौन जिम्मेदार? जानिए प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे को लेकर क्या कहा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़: शनिवार देर रात महाकुंभ में अचानक भीड़ बढ़ने के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक जानलेवा भगदड़ मच गई। रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज़्यादा लोग घायल हो गए।

भगदड़ किस वजह से मची?

भगदड़ की शुरुआत स्टेशन के प्लैटफ़ॉर्म नंबर 14 और 15 पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए इंतज़ार कर रहे यात्रियों की भीड़ के बढ़ने से हुई। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने के लिए बड़ी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़े।

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा? 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई और कई यात्री दम घुटने के कारण बेहोश हो गए। आधिकारिक बयान में पुलिस उपायुक्त (रेलवे) ने कहा कि प्लेटफार्म नंबर 14 पर पहले से ही काफी भीड़ थी, जब प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रस्थान के लिए वहां इंतजार कर रही थी। अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस देरी से चल रही थीं और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफार्म नंबर 12, 13 और 14 पर मौजूद थे।

हर घंटे 1,500 जनरल टिकट बेचे गए

"सीएमआई के अनुसार, रेलवे द्वारा हर घंटे 1,500 जनरल टिकट बेचे गए, जिसके कारण स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई और नियंत्रण से बाहर हो गया। डीसीपी ने कहा, प्लेटफॉर्म नंबर 14 और प्लेटफॉर्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ मच गई।" भगदड़ रात करीब 9.55 बजे शुरू हुई, जिसके बाद अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी।

रेलवे अधिकारी ने कहा- धक्का-मुक्की से लोग हुए घायल

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु उपाध्याय ने पहले बताया कि यात्रियों ने एक-दूसरे को धक्का दिया, जिससे उनमें से कुछ घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

Web Title: New Delhi Railway Station Stampede: What caused the stampede, who is responsible? Know what the eyewitnesses said about the accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे