केंद्र के ‘नगरपालिका प्रदर्शन सूचकांक’ में नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद को पहला स्थान

By भाषा | Updated: March 4, 2021 19:34 IST2021-03-04T19:34:35+5:302021-03-04T19:34:35+5:30

New Delhi Municipal Council gets first position in Center's Municipal Performance Index | केंद्र के ‘नगरपालिका प्रदर्शन सूचकांक’ में नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद को पहला स्थान

केंद्र के ‘नगरपालिका प्रदर्शन सूचकांक’ में नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद को पहला स्थान

नयी दिल्ली, चार मार्च केंद्र सरकार के ‘नगरपालिका प्रदर्शन सूचकांक’ में 10 लाख से कम आबादी वाली श्रेणी में नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) को पहला स्थान मिला है। एनडीएमसी के तहत राष्ट्रीय राजधानी के उच्च सुरक्षा वाले लुटियन जोन समेत कई प्रमुख इलाके आते हैं।

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा बृहस्पतिवार को जारी सूचकांक के मुताबिक ’10 लाख से ज्यादा आबादी की श्रेणी’ में इंदौर को पहला स्थान मिला है जबकि दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और उत्तरी दिल्ली को 51 शहरों में से क्रमश: 28वां, 42वां और 48वां स्थान मिला है।

नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद को ’10 लाख से कम आबादी की श्रेणी’ में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।

इस श्रेणी में तिरुपति, गांधीनगर, करनाल, सेलम, तिरुपुर, बिलासपुर, उदयपुर, झांसी और तिरुनेलवेली शीर्ष 10 स्थान पर रहे। दस लाख से कम आबादी की श्रेणी में 60 नगर निकाय इस दौड़ में शामिल थे।

इस श्रेणी में शिलांग आखिरी पायदान पर रहा।

वहीं 10 लाख से ज्यादा आबादी की श्रेणी में शामिल 51 नगर निकायों में से दूसरा स्थान सूरत और तीसरा स्थान भोपाल ने हासिल किया। पिंपरी चिंचवड, पुणे, अहमदाबाद, रायपुर, ग्रेटर मुंबई, विशाखापत्तनम और वडोदरा इस श्रेणी में शीर्ष 10 स्थान पर रहे।

दिल्ली के पड़ोसी शहरों जैसे गाजियाबाद, चंडीगढ़, आगरा और फरीदाबाद की नगरपालिकाओं को क्रमश: 20वां, 23वां, 24वां और 40वां स्थान मिला।

’दस लाख से ज्यादा आबादी’ की श्रेणी के ‘नगरपालिका प्रदर्शन सूचकांक’ में गुवाहाटी सबसे आखिरी स्थान पर रहा।

जीवन सुगमता सूचकांक में 111 शहरों में से बेंगलुरू को रहने के लिए देश का सबसे सुगम शहर चुना गया है। इस सूचकांक में पुणे दूसरे और अहमदाबाद तीसरे स्थान पर रहा। चेन्नई, सूरत, नवी मुंबई, कोयंबटूर, वडोदरा, इंदौर और ग्रेटर मुंबई भी शीर्ष 10 शहरों में शामिल रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New Delhi Municipal Council gets first position in Center's Municipal Performance Index

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे