IPC की जगह नए आपराधिक कानून 1 जुलाई से लागू होंगे, औपनिवेशिक युग के कानूनों का होगा अंत

By रुस्तम राणा | Published: February 24, 2024 03:25 PM2024-02-24T15:25:20+5:302024-02-24T15:27:06+5:30

ये कानून क्रमशः औपनिवेशिक युग के भारतीय दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता और 1872 के भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लेंगे। तीनों कानूनों का उद्देश्य विभिन्न अपराधों और उनकी सजाओं की परिभाषा देकर देश में आपराधिक न्याय प्रणाली को पूरी तरह से बदलना है।

New criminal laws will be implemented in place of IPC from July 1, colonial era laws will end | IPC की जगह नए आपराधिक कानून 1 जुलाई से लागू होंगे, औपनिवेशिक युग के कानूनों का होगा अंत

IPC की जगह नए आपराधिक कानून 1 जुलाई से लागू होंगे, औपनिवेशिक युग के कानूनों का होगा अंत

Highlightsआईपीसी को बदलने के लिए संसद द्वारा पारित तीन नए आपराधिक कानून 1 जुलाई, 2024 से लागू होंगेये हैं तीन नए कानून- भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023, भारतीय न्याय संहिता, 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023तीनों कानूनों को पिछले साल 21 दिसंबर को संसद की मंजूरी मिल गई थी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि औपनिवेशिक युग के भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) को बदलने के लिए संसद द्वारा पारित तीन नए आपराधिक कानून 1 जुलाई, 2024 से लागू होंगे। तीनों कानूनों को पिछले साल 21 दिसंबर को संसद की मंजूरी मिल गई और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 25 दिसंबर को अपनी सहमति दे दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी तीन समान अधिसूचनाओं के अनुसार, नए कानूनों के प्रावधान 1 जुलाई से लागू होंगे।

ये कानून क्रमशः औपनिवेशिक युग के भारतीय दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता और 1872 के भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लेंगे। तीनों कानूनों का उद्देश्य विभिन्न अपराधों और उनकी सजाओं की परिभाषा देकर देश में आपराधिक न्याय प्रणाली को पूरी तरह से बदलना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल नए आपराधिक विधेयकों के पारित होने पर इसे इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण करार दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, "भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023, भारतीय न्याय संहिता, 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 का पारित होना हमारे इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण है। ये विधेयक औपनिवेशिक युग के कानूनों के अंत का प्रतीक हैं। एक नए युग की शुरुआत कानूनों पर केंद्रित है सार्वजनिक सेवा और कल्याण, “

"ये परिवर्तनकारी विधेयक सुधार के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण हैं। वे प्रौद्योगिकी और फोरेंसिक विज्ञान पर ध्यान केंद्रित करने के साथ हमारी कानूनी, पुलिस और जांच प्रणालियों को आधुनिक युग में लाते हैं। ये विधेयक गरीबों, हाशिए पर रहने वाले और कमजोर वर्गों के लिए बढ़ी हुई सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। हमारे समाज का, “प्रधानमंत्री ने कहा।

उन्होंने कहा, "साथ ही, ये विधेयक संगठित अपराध, आतंकवाद और ऐसे अपराधों पर कड़ा प्रहार करते हैं जो प्रगति की हमारी शांतिपूर्ण यात्रा की जड़ पर हमला करते हैं। इनके जरिए हमने राजद्रोह की पुरानी धाराओं को भी अलविदा कह दिया है।" पीएम मोदी ने कहा, "हमारे अमृत काल में, ये कानूनी सुधार हमारे कानूनी ढांचे को अधिक प्रासंगिक और सहानुभूति से प्रेरित होने के लिए फिर से परिभाषित करते हैं।"

Web Title: New criminal laws will be implemented in place of IPC from July 1, colonial era laws will end

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे