ओडिशा में कोविड-19 के नए मामले 1000 के नीचे आये, 66 लोगों की मौत

By भाषा | Published: August 9, 2021 03:05 PM2021-08-09T15:05:15+5:302021-08-09T15:05:15+5:30

new cases of kovid 19 in odisha came below 1000, 66 people died | ओडिशा में कोविड-19 के नए मामले 1000 के नीचे आये, 66 लोगों की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के नए मामले 1000 के नीचे आये, 66 लोगों की मौत

भुवनेश्वर, नौ अगस्त ओडिशा में चार महीने के बाद, सोमवार को कोविड-19 के नये मामलों की संख्या 1000 के कम रही तथा 886 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने से, इस महामारी के कुल मरीजों की संख्या 9,87,956 तक चली गयी।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 66 और मरीजों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की संख्या 6501 हो गयी है। हालांकि विभाग ने स्पष्ट किया कि यह आंकड़ा किसी खास दिन हुई मौतों की संख्या नहीं है बल्कि यह उन पिछली मौतों का आंकड़ा है जिसके लिए ऑडिट प्रक्रिया पूरी की गयी है और मौत की वजह कोविड -19 रही है।

अधिकारी के मुताबिक खुर्दा जिले में 29, कटक में 13 तथा संबलपुर में आठ मरीजों की मौत हुई है। खुर्दा जिले के अंतर्गत ही राज्य की राजधानी भुवनेश्वर आती है।

उन्होंने बताया कि नए 886 मामलों में से खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 253, कटक में 81 तथा बालासोर में 62 मामले सामने आये।

अधिकारी के अनुसार, राज्य में फिलहाल 11,486 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 9,69,916 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि रविवार से 1463 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। राज्य में फिलहाल संक्रमण दर 5.94 फीसद है।

उन्होंने बताया कि राज्य में रविवार को 66,063 नमूनों के परीक्षण हुए और अब तक 1.66 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है। उनके अनुसार कुल 1,78,62,345 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है जिनमें 41,44,156 लोगों को टीके की दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: new cases of kovid 19 in odisha came below 1000, 66 people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे