उन्नाव में छेड़छाड़ की शिकायत लेकर थाने पहुंची पीड़िता से पुलिस ने कहा-"रेप होगा तब देखेंगे"

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 7, 2019 15:16 IST2019-12-07T15:16:24+5:302019-12-07T15:16:24+5:30

रिपोर्ट की मानें तो मौके पर थाने में मौजूद पुलिस वालों ने पीड़ीता को यह कहकर वहां से भगा दिया कि "अभी रेप तो नहीं हुआ ना, जब होगा तब देख लेंगे।" 

new case rape case in unnao victim says police not register my case | उन्नाव में छेड़छाड़ की शिकायत लेकर थाने पहुंची पीड़िता से पुलिस ने कहा-"रेप होगा तब देखेंगे"

उन्नाव में छेड़छाड़ की शिकायत लेकर थाने पहुंची पीड़िता, पुलिस ने कहा-"रेप होगा तब देखेंगे"

Highlightsरिपोर्ट: यहां मौजूद पुलिस वालों ने इस मामले में केस भी दर्ज नहीं किया।तीन माह पुराना है यह मामला।

उन्नाव में रेप की एक के बाद एक घटना सामने आ रही है। उन्नाव मामले में एक रेप पीड़िता की मौत आज सुबह हो गई। इस मामले को लेकर यूपी में सियासत तेज हो गई है। एक तरफ जहां प्रियंका गांधी उन्नाव जाकर पीड़िता परिवार से मिली। वहीं, दूसरी तरफ अखिलेश यादव धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं। इसी बीच आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्नाव से एक नई घटना सामने आ रही है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, उन्नाव में एक लड़की से बदमाशों ने रेप करने की कोशिश की। इसके बाद किसी तरह बचकर पीड़ित लड़की थाने पहुंच गई। थाने पहुंचने के बाद भी पुलिस का पीड़िता के प्रति अच्छा बर्ताव नहीं रहा। रिपोर्ट की मानें तो मौके पर थाने में मौजूद पुलिस वालों ने पीड़ीता को यह कहकर वहां से भगा दिया कि "अभी रेप तो नहीं हुआ ना, जब होगा तब देख लेंगे।" 

यही नहीं वहां मौजूद पुलिस वालों ने इस मामले में केस भी दर्ज नहीं किया। इस मामले में पीड़िता ने कहा कि अभी पुलिस साथ नहीं देखा तो रेप होने के बाद पुलिस क्या साथ देगी। घटना के बाद जिंदा रह पाउंगी, इसका भी क्या पता है। 

यूपी के उन्नाव से आ रही यह खबर निश्चित रूप से बेहद शर्मनाक है। इस खबर ने प्रदेश पुलिस के हकीकत को लोगों के सामने ला दिया है। 

Web Title: new case rape case in unnao victim says police not register my case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे