देवी सरस्वती की कहानी को नए तरीके से पेश करती है नयी पुस्तक

By भाषा | Updated: August 8, 2021 17:07 IST2021-08-08T17:07:40+5:302021-08-08T17:07:40+5:30

New book presents the story of Goddess Saraswati in a new way | देवी सरस्वती की कहानी को नए तरीके से पेश करती है नयी पुस्तक

देवी सरस्वती की कहानी को नए तरीके से पेश करती है नयी पुस्तक

नयी दिल्ली, आठ अगस्त पौराणिक कथाओं की लेखिका कविता केन ने अपनी नयी पुस्तक में कला, संगीत और ज्ञान की देवी सरस्वती की कहानी को नये तरीके से पेश किया है।

लेखिका का कहना है कि सरस्वती को ज्ञान की देवी के रूप में घर-घर पूजा जाता है लेकिन फिर भी हम उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं।

पेंग्विन रैंडम हाउस द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में सरस्वती के सृजनकर्ता ब्रह्मा और उनके साथ उनके असामान्य विवाह पर प्रकाश डाला गया है।

पुस्तक में पाठकों को एक अद्भुत महिला और उसकी बेहतरीन कहानी की झलक मिलती है। पुस्तक में विद्या की देवी सरस्वती को ‘हमारा सहारा, हमारा भरण-पोषण करनेवाली और हमारा उद्धार करनेवाली’ बताया गया है।

लेखिका को पौराणिक कथाओं को नारीवादी नज़रिए से पेश करने का श्रेय हासिल है। वह इससे पहले भी भारतीय पौराणिक कथाओं में कम चर्चित रहीं महिलाओं पर पुस्तक लिख चुकी हैं।

उन्होंने ‘कर्ण्स वाइफ़’ , ‘सीताज सिस्टर’ ‘मेन्काज च्वॉइस’, ‘लंकाज प्रिंसेस’, ‘द फ़िशर क्वीन्स डायनेस्टी’ और ‘अहिल्याज अवेक्निंग’ जैसी पुसतकें लिखी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New book presents the story of Goddess Saraswati in a new way

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे