नये कृषि कानून किसानों के अच्छे दाम दिलाने में करेंगे मदद: बंगाल भाजपा प्रमुख

By भाषा | Updated: December 12, 2020 18:53 IST2020-12-12T18:53:02+5:302020-12-12T18:53:02+5:30

New agricultural laws will help farmers get good prices: Bengal BJP chief | नये कृषि कानून किसानों के अच्छे दाम दिलाने में करेंगे मदद: बंगाल भाजपा प्रमुख

नये कृषि कानून किसानों के अच्छे दाम दिलाने में करेंगे मदद: बंगाल भाजपा प्रमुख

कोलकाता, 12 दिसंबर नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में किसानों के विरोध के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को कहा कि कृषि सुधार उपायों से उन्हें बाजार तक बेहतर पहुंच मिलेगी और वे अपनी ऊपज उंचे दाम पर बेच पायेंगे।

पश्चिम मेदिनीपुर जिले में पार्टी के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राज्य में किसानों को अपनी ऊपज के लिए अच्छे दाम से वंचित रखा गया है।

उन्होंने, ‘‘पहले कोई भी किसान अपनी उपज बिचौलिये को बेचने के लिए बाध्य था। वे पांच रूपये किलो आलू बेचते थे और हम उसे 40 रूपये प्रति किलो खरीद रहे हैं। वे अपना धान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बेचने में असमर्थ थे। ’’

उन्होंने कहा कि वे एमएसपी 1600 रूपये से अधिक होने के बावजूद धान 1200-1300 प्रति क्विंटल बेचने के लिए मजबूर किया गया।

घोष ने कहा, ‘‘ नये कृषि कानून किसानों को अपनी उपज बाजार में बेचने का लचीलापन प्रदान करेगा जहां उन्हें बेहतर दाम मिलेंगे।’’

हजारों किसान नये कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि इन कानूनों से एमएसपी व्यवस्था खत्म हो जाएगी। इन किसानों में ज्यादातर पंजाब के हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New agricultural laws will help farmers get good prices: Bengal BJP chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे