कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को कभी पदच्युत करने की कोशिश नहीं की : योगेश्वर

By भाषा | Published: June 30, 2021 08:50 PM2021-06-30T20:50:22+5:302021-06-30T20:50:22+5:30

Never tried to remove Karnataka CM Yeddyurappa: Yogeshwar | कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को कभी पदच्युत करने की कोशिश नहीं की : योगेश्वर

कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को कभी पदच्युत करने की कोशिश नहीं की : योगेश्वर

कोप्पल, 30 जून कर्नाटक के पर्यटन मंत्री सीपी योगेश्वर ने बुधवार को कहा कि उन्होंने कभी मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को पदच्युत करने की कोशिश नहीं की। उन्होंने मीडिया से अपील की कि उन्हें खलनायक के रूप में प्रस्तुत नहीं करे।

योगेश्वर ने कुछ धड़ों के उन आरोपों को खारिज कर दिया कि उन्होंने येदियुरप्पा को बदलने की मांग की थी।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘ येदियुरप्पा हमारे मुख्यमंत्री हैं। आप मुझे क्यों खलनायक बनाना चाहते हैं? हम येदियुरप्पा को पदच्युत करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।’’

योगेश्वर ने कहा, ‘‘ हमें आंतरिक समस्या है और मैं वहां (दिल्ली) अपनी बात कहने जा रहा हूं।’’ येदियुरप्पा के कथित विरोधी विधायक बसानागौडा पाटिल यतनान से मुलाकात के बारे में उन्होंने कहा कि वे दोनों दोस्त हैं।

पर्यटन मंत्री ने कहा, ‘‘जब भी मैं उनके निर्वाचन क्षेत्र जाऊंगा उनसे (यतनाल) मुलाकात करूंगा। इसमें गलत क्या है?’’

जब उनसे पूछा गया कि ‘परीक्षा के नतीजे’’में वह क्या उम्मीद करते हैं तो योगेश्वर ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठों ने फैसला कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि योगेश्वर ने 25 जून को कहा था, ‘‘मैं राजनीति के बारे में बात नहीं करना चाहता। मैंने अपने दर्द को चार दीवारी में व्यक्त कर दिया है। हमने परीक्षा का पर्चा दे दिया है, अब नतीजों का इंतजार करें। जल्दी क्या है?’’

उनका परीक्षा का पर्चा लिखने से अभिप्राय संभवत: अपनी शिकायत से भाजपा के महासचिव और कर्नाटक के पार्टी प्रभारी अरुण सिंह को अवगत कराने से था जो तीन दिवसीय दौरे पर बेंगलुरु आए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Never tried to remove Karnataka CM Yeddyurappa: Yogeshwar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे