कभी नहीं ज्वाइन किया जिम पर बॉडी ऐसी बनाई कि बड़े-बड़े बॉडीबिल्डर को दे रहे टक्कर

By वैशाली कुमारी | Updated: August 11, 2021 20:45 IST2021-08-11T20:45:14+5:302021-08-11T20:45:14+5:30

अमृतबीर ने अपने नाम 1 मिनट में सबसे ज्यादा नकल पुशअप्स और 30 सेकंड में सबसे अधिक सुपरमैन पुशअप्स लगाने का रिकॉर्ड बनाया है।

Never joined gym, but made the body in such a way that even big bodybuilders should compete | कभी नहीं ज्वाइन किया जिम पर बॉडी ऐसी बनाई कि बड़े-बड़े बॉडीबिल्डर को दे रहे टक्कर

अमृतबीर

Highlights19 साल के कुंवर ने कहा कि उन्हें आत्मकथाएं (बायोग्राफी) बहुत पढ़ना पसंद है।कुंवर ने बताया, 'मैं पढ़ाई बहुत में अच्छा नहीं था। 12वीं कक्षा में गणित के पेपर में फेल हो गया।जुलाई, 2020 में उन्होंने 1 मिनट में 118 नकल पुशअप्स किए और 17 साल की उम्र में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपनी जगह बनाई।

पंजाब के गुरदासपुर जिले के उमरवाला गांव में रहने वाले, 19 साल के कुंवर अमृतबीर की कहानी आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणा साबित हो सकती है। 12वीं की परीक्षा में फैल होने के कारण डिप्रेशन का शिकार हुये, लेकिन जल्दी ही इससे उभर कर बाहर आये, और फिटनेस की दुनिया में अपना नाम बनाया। अमृतबीर ने अपने नाम 1 मिनट में सबसे ज्यादा नकल पुशअप्स और 30 सेकंड में सबसे अधिक सुपरमैन पुशअप्स लगाने का रिकॉर्ड बनाया है।

घर पर ही बनाया देसी जिम 

एक इंटरव्यू में कुंवर सिंह ने बताया कि 'वह कभी जिम नहीं गये। देसी जुगाड़ से घर में ही बनाया है सब।' कुंवर ने वर्कआउट के लिए पत्थर, सीमेंट, खाली बोतलों व लोहे की रॉड्स से फिटनेस इक्विपमेंट्स बनाए, और घर की छत ही उनके लिये जिम है और वही पर वह हमेशा अपनी प्रेक्टिस करते हैं। उन्होंने आगे कहा, 'इन दिनों लोगों को जिम जाना पसंद है, और वह उसके बिना प्रेक्टिस भी नहीं कर पाते। लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं है। मैंने सब कुछ अपने घर पर ही और बहुत कम सुविधाओं में किया है।

अपने पिता और चाचा से मिली हिम्मत, की जी तोड़ मेहनत 

19 साल के कुंवर ने कहा कि उन्हें आत्मकथाएं (बायोग्राफी) बहुत पढ़ना पसंद है। स्कूल के नाटकों में वह अक्सर भगत सिंह, करतार सिंह सराभा और उधम सिंह का किरदार निभाया था। साथ ही, उनके पिता और चाचा जोकि जवानी के दिनों में खेलों में थे... उन्होंने भी कुंवर को फिटनेस की दुनिया में आने और आगे बढ़ने के लिए काफी इंस्पायर किया है।

जब गणित की परीक्षा में फेल होने से डिप्रेशन में चले गये 

कुंवर ने बताया, 'मैं पढ़ाई बहुत में अच्छा नहीं था। 12वीं कक्षा में गणित के पेपर में फेल हो गया। मैं बहुत डिमोटिवेट हो गया था। लेकिन मैंने फिर हिम्मत की और अपने आप को साबित करने की ठान ली। इसके बाद मैंने यूट्यूब पर नकल पुशअप्स (knuckle pushups) के वीडियो देखे और उसकी घर पर ही उसकी प्रैक्टिस शुरू की, और यहीं से वर्ल्ड रिकॉर्ड
बनाने का फैसला किया।

पहली बार खारिज हो गया था आवेदन 

कुंवर कहते हैं यह सफर आसान नहीं था। दअरसल, जब कुंवर ने साल 2019 के आखिर में रिकॉर्ड के लिए
अप्लाई किया तो, उनके पुस अप्स का तरीका सही ना होने के कारण उनके आवेदन को खारिज कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने फिर से यूट्यूब की मदद ली और अपने लक्ष्य पर दोगुनी मेहनत से काम करना शुरू कर दिया।

17 साल की उम्र में कायम किया रेकार्ड 

जुलाई, 2020 में उन्होंने 1 मिनट में 118 नकल पुशअप्स किए और 17 साल की उम्र में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपनी जगह बनाई। इसके बाद कुंवर ने सितंबर, 2020 में 30 सेकंड में 35 सुपरमैन पुशअप्स करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। 

 

Web Title: Never joined gym, but made the body in such a way that even big bodybuilders should compete

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे