पीएम मोदी की बैठक में आराम फरमाते नजर आए केजरीवाल, लोगों ने सोशल मीडिया पर किया ट्रोल

By मनाली रस्तोगी | Published: April 27, 2022 06:50 PM2022-04-27T18:50:31+5:302022-04-27T18:54:42+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना पर चर्चा के लिए बैठक की। इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए थे। ऐसे में सोशल मीडिया पर केजरीवाल का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम मोदी द्वारा संबोधित की जा रही बैठक में दोनों हाथ ऊपर कर बेहद आराम की मुद्रा में बैठे दिखाई दे रहे हैं।

Netizens slam Arvind Kejriwal for his casual approach during PM’s meeting on Covid-19 BJP calls him mannerless | पीएम मोदी की बैठक में आराम फरमाते नजर आए केजरीवाल, लोगों ने सोशल मीडिया पर किया ट्रोल

पीएम मोदी की बैठक में आराम फरमाते नजर आए केजरीवाल, लोगों ने सोशल मीडिया पर किया ट्रोल

Highlightsकेजरीवाल को ऐसे देखकर अब यूजर्स सोशल मीडिया पर उन्हें #MannerlessCM बता रहे हैं।यह वीडियो सबसे पहले बीजेपी दिल्ली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया था।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुख्यमंत्रियों की कोरोना पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई थी। इस बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह स्पष्ट है कि कोविड-19 का खतरा पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम मोदी द्वारा संबोधित की जा रही बैठक में दोनों हाथ ऊपर कर बेहद आराम की मुद्रा में बैठे दिखाई दे रहे हैं।

केजरीवाल को ऐसे देखकर अब यूजर्स सोशल मीडिया पर उन्हें #MannerlessCM बता रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो सबसे पहले बीजेपी दिल्ली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया था। इसके साथ ही पार्टी ने कैप्शन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को असभ्य बताया। वहीं, बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है कि 96 प्रतिशत व्यस्क आबादी को कोविड-19 रोधी टीकों की कम से कम एक खुराक दी चुकी है।

यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का जिक्र करते हुए गुजारिश की कि सभी राज्य अपने यहां VAT कम करें।  पीएम मोदी ने कहा कि बढ़ते दामों का बोझ कम करने के लिए केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में पिछले नवंबर में कमी की थी। पीएम ने कहा, 'राज्यों से भी आग्रह किया गया था कि वो अपने यहां टैक्स कम करें। कुछ राज्यों ने तो अपने यहां टैक्स कम कर दिया, लेकिन कुछ राज्यों ने अपने लोगों को इसका लाभ नहीं दिया गया।' 

पीएम मोदी ने कहा कि जो युद्ध की परिस्थिति पैदा हुई है, जिससे सप्लाई चैन प्रभावित हुई है, ऐसे माहौल में दिनों-दिन चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। ये वैश्विक संकट अनेक चुनौतियां लेकर आ रहा है। ऐसे में केंद्र और राज्य के बीच तालमेल को और बढ़ाना अनिवार्य हो गया है। पीएम ने कहा, 'आज की वैश्विक परिस्थितियों में भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए आर्थिक निर्णयों में केंद्र और राज्य सरकारों का तालमेल, सामंजस्य पहले से अधिक आवश्यक है।'

Web Title: Netizens slam Arvind Kejriwal for his casual approach during PM’s meeting on Covid-19 BJP calls him mannerless

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे