ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ऐप नेटफ्लिक्स ने फिल्म देखने को शौकीनों को क्रिसमस क तोहफा दिया है। दरअसल, नेटफ्लिक्स ने इस वीकेंड (5-6 दिसंबर) पर लोगों को अपने प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कंटेंटे को फ्री में देखने का मौका दिया है जिसे कंपनी ने नेटफ्लिक्स स्ट्रीमफेस्ट का नाम दिया है। यानी 5 और 6 दिसंबर को आप नेटफ्लिक्स पर कोई भी सीरीज या फिल्म फ्री में देख सकते हैं। इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना है। वहीं लॉग इन करते वक्त भी आप से आपकी बैंक डिटेल्स नहीं मांगी जायेंगी। यानी आप इसे बिना सब्सक्राइब किए ही किसी भी फिल्म, वेब सीरीज और डॉक्यूमेंट्री का आनंद उठा सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि फ्री में नेटफ्लिक्स देखने के लिए आपको कैसे लॉग इन करना होगा।
Netflix ने 5 और 6 दिसंबर को अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस को फ्री में एक्सेस करने का ऑफर करने का वादा किया था, जो लाइव हो गया है। जो लोग नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर नहीं है। वे अपने नाम, ईमेल या फोन नंबर से साइनअप कर सकते हैं। इसके साथ वह अपना पासवर्ड क्रिएट करेंगे। इसके बाद आप साइनअप कर लेंगे। साइनअप होने के बाद यूजर बिना कोई फीस या चार्ज दिए ही इस पर सबकुछ देख सकेंगे। इस तरह आप बिना पैसे दिए दो दिन तक स्ट्रीमिंग शुरू कर सकते हैं।