नेताजी की भतीजी चित्रा घोष का दिल का दौरा पड़ने से निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

By भाषा | Updated: January 8, 2021 14:05 IST2021-01-08T14:05:41+5:302021-01-08T14:05:41+5:30

Netaji's niece Chitra Ghosh dies of heart attack, Prime Minister mourns | नेताजी की भतीजी चित्रा घोष का दिल का दौरा पड़ने से निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

नेताजी की भतीजी चित्रा घोष का दिल का दौरा पड़ने से निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

कोलकाता, आठ जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भतीजी और जानी मानी शिक्षाविद चित्रा घोष का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 90 वर्ष की थीं। घोष के परिवार के सदस्य ने यह जानकारी दी।

घोष के भतीजे और भाजपा नेता चंद्र कुमार बोस ने कहा कि नेताजी के भाई शरत चंद्र बोस की छोटी बेटी का बृहस्पतिवार सुबह साढ़े 10 बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

बोस ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘घोष ने अपना जीवन लोगों को पढ़ाने और युवाओं को प्रेरित करने में समर्पित कर दिया।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर घोष के निधन पर शोक जताया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘प्रोफेसर चित्रा घोष ने शैक्षणिक और सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनसे मुलाकात के वो क्षण याद आ गए जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों और अन्य कई मुद्दों पर हमने चर्चा की थी। उनके निधन से दुखी हूं। परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’

वह कोलकाता में लेडी ब्रेबॉर्न कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग की पूर्व प्रमुख रह चुकी थीं।

घोष का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार दोपहर को किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Netaji's niece Chitra Ghosh dies of heart attack, Prime Minister mourns

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे