नेताजी के मन में भगवान राम के लिए श्रद्धा का भाव था: शुभेंदु अधिकारी

By भाषा | Published: January 25, 2021 10:54 PM2021-01-25T22:54:27+5:302021-01-25T22:54:27+5:30

Netaji had reverence for Lord Ram: Shubhendu Adhikari | नेताजी के मन में भगवान राम के लिए श्रद्धा का भाव था: शुभेंदु अधिकारी

नेताजी के मन में भगवान राम के लिए श्रद्धा का भाव था: शुभेंदु अधिकारी

तमलुक (पश्चिम बंगाल), 25 जनवरी जय श्री राम के नारे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा नाराजगी जताने पर आश्चर्य प्रकट करते हुए भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के मन में भगवान राम के लिए श्रद्धा का भाव था।

बोस की जयंती पर शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में श्रोताओं के एक वर्ग द्वारा जय श्री राम के नारे लगाए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बनर्जी ने भाषण देने से इनकार कर दिया था।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हुए थे।

नेताजी द्वारा अपनी मां को लिखे एक पत्र को उद्धृत करते हुए अधिकारी ने कहा कि बोस ने रामायण और भगवान राम के गुणों का बखान किया था।

अधिकारी ने कहा कि पत्र एक पुस्तक में प्रकाशित हुआ था जो नेताजी द्वारा अपनी मां को लिखे गए पत्रों का संकलन है।

तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए अधिकारी ने आश्चर्य जताया और पूछा कि बनर्जी जय श्री राम का नारा सुनने के बाद क्रोधित क्यों हो जाती हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अंदर नेताजी के प्रति बड़े सम्मान का भाव है। अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कभी विकास के अपने एजेंडे में धार्मिक आधार पर भेदभाव नहीं किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Netaji had reverence for Lord Ram: Shubhendu Adhikari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे