हर नेता का लेखा-जोखा बताएगा ‘नेता एप’, अभी हुए लोकसभा चुनाव तो बीजेपी को होगा 70 सीटों को नुकसान

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 25, 2018 09:13 AM2018-08-25T09:13:13+5:302018-08-25T11:53:07+5:30

Neta app: अधिकतर लोगों के अंदर अपने नेताओं के बारे में सब कुछ जानने की उत्सुकता होती है। उनके नेता ने चुनाव के वक्त उनसे कौन-कौन से वादे किए थे और अब तक पूरे कितने किए हैं तो यह सब जानकारी महज एक एप से मिल जाएगी।

Neta app says BJP poised to lose as many as 70-seats if LS elections held now | हर नेता का लेखा-जोखा बताएगा ‘नेता एप’, अभी हुए लोकसभा चुनाव तो बीजेपी को होगा 70 सीटों को नुकसान

Neta app: हर नेता का लेखा-जोखा बताएगा ‘नेता एप’, अभी हुए लोकसभा चुनाव तो बीजेपी को होगा 70 सीटों को नुकसान

नई दिल्ली, 25 अगस्त: अधिकतर लोगों के अंदर अपने नेताओं के बारे में सब कुछ जानने की उत्सुकता होती है। उनके नेता ने चुनाव के वक्त उनसे कौन-कौन से वादे किए थे और अब तक पूरे कितने किए हैं तो यह सब जानकारी महज एक एप से मिल जाएगी। इस एप का नाम है नेता एप। 

खास बात ये है कि इस एप में इलाके ने नेता के बारे काम काज से लेकर हर चीज की जानकारी प्राप्त होगी। विधायकों के कामों की रिपोर्ट देने वाले इस एप का उद्घाटन शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने किया।‘नेता एप’ के जरिये जनप्रतिनिधियों के काम का आंकलन आम लोगों के द्वारा किये गये मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया जायेगा। खुद प्रणब मुखर्जी ने इसको  जनता के लिए एक अच्छी पहल बताया है।

वहीं नेता एप के संस्थापक प्रथम मित्तल हैं। उन्होंने बताया है कि करीब 543 संसदीय क्षेत्रों और 4120 विधानसभा के डेढ़ करोड़ प्रमाणित वोटरों ने अपने नेताओं को रेटिंग दी है।वहीं, खबर के अनुसार इस एप के डेटा के अनुसार अगर अभी लोकसभा के चुनाव कराए जाए तो बीजेपी को करीब 70 सीटों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। हांलाकि इन सीटों के आंकड़े में बसपा और सपा के गठबंधन को नहीं शामिल किया गया है। बीजेपी को 2014  के आंकड़ों का नुकसार होते हुए वह 212 पर सिमट जाएगी, जबकि कांग्रेस 44 से बढ़कर 110 सीटों पर पहुंच जाएगी।

क्या है एप में

इस एप में चुनाव जीतने वाले 93 प्रतिशत उम्मीदवार नेता एप की श्रेष्ठ रेटिंग में शामिल थे। प्रथम मित्तल इसको लेकर बताया है कि बीते आठ माह में 543 संसदीय क्षेत्र और 4120 विधानसभा क्षेत्रों में अब तक लगभग 1.5 करोड़ लोगों ने नेता एप का इस्तेमाल शुरु कर दिया है। उन्होंने अगले साल आम चुनाव से पहले यह संख्या दस करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद जतायी जा रही है।  साथ ही खुद आम जनका एप के जरिए अपने नेताओं को रेटिंग भी दे पाएंगे। ये एप हर तरह के मोबाइल पर होगा। नेता एप 16 भाषाओं में काम करता है।

English summary :
People have the curiosity to know about their political leaders. People can get all the information on their leaders, MLA, MP like the promises made during seeking votes for elections, the work done by them after elections to fulfill their promises, all these info is available in just one app call Neta app which is now available on Google Play Store. The inauguration of this Neta app, which gives the report of the political leaders, was done by former President Pranab Mukherjee on Friday.


Web Title: Neta app says BJP poised to lose as many as 70-seats if LS elections held now

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे