शिवहरः भतीजे ने रचाई चाची से शादी, महिला का एक बच्चा भी, पति करता है बाहर काम
By एस पी सिन्हा | Updated: August 4, 2021 18:44 IST2021-08-04T18:43:20+5:302021-08-04T18:44:11+5:30
बिहार के शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड के कुंडल गांव का मामला है. पति के घर नहीं आने के कारण महिला आपके भतीजे के करीब चली गई.

शादी गांव के दर्जनों लोगों के सामने हुई.
पटनाः बिहार के शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड के कुंडल गांव से एक अजीबो-बरीब मामला सामने आया है, जहां रिश्ते-नाते को ठुकराते हुए एक भतीजे ने सिंदूर से अपनी ही सगी चाची की मांग भर दी और इसे पत्नी बना लिया.
बताया जा रहा है कि दोनों संबंध में थे. दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी था. महिला का एक बच्चा भी है. दरअसल, जिस महिला से भतीजे ने शादी रचाई है, उसका पति बाहर काम करता है. सात साल पहले ही उसकी शादी हुई थी, लेकिन महिला का पति साल में एक या दो बार ही घर आता था. पति के घर नहीं आने के कारण महिला आपके भतीजे के करीब चली गई.
दोनों में इतनी नजदीकियां बढ़ी कि दोनों के बीच संबंध स्थापित हो गए. वहीं, भतीजे और चाची की शादी की खबर गांव-मोहल्ले में फैलते ही गांव में तहलका मच गया. गांव वालों ने इसकी सूचना उसके चाचा को भी दे दी है. बताया जा रहा है कि चाची और भतीजा दोनों साथ-साथ रहते थे.
गांव के बाहर भी घूमने-फिरने भी जाते थे. दोनों की प्रेम लीला की खबर पूरे गांव को थी. लेकिन गांव के लोगों को यह मंजूर नहीं था. कल रात जब दोनों बाहर से घर लौटे तो लोग उसके घर पर जुट गए. दोनों को घर से बाहर निकाला गया और ग्रामीणों के दबाव में दोनों की शादी करा दी गई. गांव वालों के सामने भतीजे ने चाची की मांग भरकर उसे अपनी पत्नी बना लिया. यह शादी गांव के दर्जनों लोगों के सामने हुई.